Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारा सुतारिया ने Veer Pahariya संग कंफर्म किया रिलेशनशिप ? इस तस्वीर ने खोला राज

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:23 PM (IST)

    तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के बीच डेटिंग की अफवाहें कई दिनों से उड़ रही हैं लेकिन दोनों ने इस पर अभी तक चुप्पी साधे रखी है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसी चीज नोटिस कर ली जिसने दोनों के अफेयर की खबरों को हवा दे दी है।

    Hero Image
    वीर पहाड़िया संग तारा सुतारिया ने कंफर्म किया रिलेशनशिप

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे एपी ढिल्लो के साथ नजर आ रही हैं। तारा और ढिल्लो की तस्वीरें काफी रोमांटिक हैं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इनकी तस्वीरों ने नहीं बल्कि किसी और चीज ने खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारा ने हाल ही में एपी ढिल्लों के साथ कुछ बेहद हॉट बिहाइंड द सीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उन्होंने थाई-हाई स्लिट वाली गोल्डन बैकलेस हॉल्टर-नेक मिनी ड्रेस पहनी थी, जबकि ढिल्लन एक व्हाईट शर्ट और ढीली बो टाई में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक रोमांटिक गाने के लिरिक्स लिखे: 'तू ही ऐ चन्न। मेरी रात ऐ तू।'

    View this post on Instagram

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

     डेटिंग की अफवाहों को मिली हवा

    इन तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में तारा और वीर पहाड़िया की बातचीत ने उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। वीर पहाड़िया ने कमेंट किया- माय जिस पर तारा ने जवाब दिया माइन (मेरा)। बस दोनों का ये कमेंट करना था कि लोगों ने दोनों के अफेयर पर मुहर लगा दी। लोगों ने कमेंट सेक्शन में पूछना शुरू कर दिया कि क्या यह सच है।

    यह भी पढ़ें- आदर जैन से ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रही हैं Tara Sutaria, सारा अली खान का है एक्स

    बॉलीवुड अदाकारा तारा सुतारिया पंजाबी सनसनी एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' से सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। यह वीडियो अपने विजुअल और तारा की ढिल्लों के साथ केमिस्ट्री के लिए चर्चा का विषय बना ही है, लेकिन असल में सुर्खियां बटोरीं उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पहारिया के साथ इंस्टाग्राम पर की गई बातचीत ने।

    View this post on Instagram

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

    तारा और वीर के बारे में अफवाहें उनके और अदार जैन के ब्रेकअप के बाद फैलने लगीं। ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब दोनों को एक ही रेस्टोरेंट से अलग-अलग निकलते हुए देखा गया, जो एक डिनर डेट जैसा लग रहा था। इस महीने की शुरुआत में, दोनों ने एक फैशन इवेंट में शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया और कथित तौर पर इटली के कैप्री में साथ में छुट्टियां मनाईं - इंस्टाग्राम पर एक जैसी यॉट की तस्वीरें पोस्ट करने से डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिल गई।

    "थोड़ी सी दारू" से पहले, तारा श्रेया घोषाल के गाने "प्यार आता है" में ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। एक्टिंग की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव के साथ "अपूर्वा" में देखा गया था, जो अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर रही है।

    यह भी पढ़ें- AP Dhillon के साथ रोमांस करती नजर आईं Tara Sutaria, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने ऐसे किया रिएक्ट