'प्यार से बढ़कर कोई करियर नहीं...', Tara Sutaria ने वीर पहाड़िया संग डेटिंग रूमर्स के बीच मोहब्बत पर की बात
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से उनका नाम वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के साथ जोड़ा जा रहा था। अब खुद तारा ने अपने प्यार के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि प्यार से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक बेहतरीन अदाकारा हैं। मगर काम के अलावा वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पहले वह करीना कपूर खान के कजिन आदर जैन (Adar Jain) को डेट कर रही थीं, लेकिन दोनों का कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हो गया था और अब आदर ने अलेखा आडवाणी से शादी कर ली है। वहीं, तारा को भी दूसरा प्यार मिल गया है।
फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि तारा सुतारिया को फिर से प्यार मिल गया है और वह जिसके साथ रिलेशनशिप में हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वीर पहाड़िया हैं। वीर और तारा को पिछले कुछ समय से कई बार साथ में स्पॉट किया गया। यही नहीं, बीते दिनों दोनों एयरपोर्ट पर भी साथ दिखे और एक रैम्प वॉक के दौरान एक्ट्रेस उन्हें फ्लाइंग किस देती हुई भी नजर आई थीं।
प्यार को लेकर बोलीं तारा सुतारिया
अब तारा सुतारिया ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि वह प्यार में हैं और इससे बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। तारा ने कहा, "मुझे प्यार से प्यार है। यह अब तक का सबसे अच्छा एहसास है। मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया के किसी भी दूसरे अनुभव की तुलना इस एहसास से कर सकती हूं।"
यह भी पढ़ें- सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते पर Tara Sutaria ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे माफ करना'
Tara Sutaria with Veer Pahariya - X
तारा सुतारा ने आगे कहा, "मेरा मतलब है, अकेले घूमना-फिरना बहुत अच्छा होता है, लेकिन अपने लव लाइफ के साथ एक ट्रिप पर जाना, हर चीज के प्रति आपके नजरिये को बदल देता है। प्यार ही तो है यार। इससे बढ़कर कुछ नहीं। कोई करियर नहीं, कोई भी चीज प्यार से बढ़कर नहीं। जो कोई इसका उल्टा बोलता है, वह इस दुनिया में कभी रहा ही नहीं।"
तारा सुतारिया को कैसा चाहिए पार्टनर?
पॉडकास्ट में तारा ने बताया कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में क्या चाहिए। उन्होंने कहा, "सिंपल भाषा में कहूं तो यह बहुत आसान है। मुझे उम्मीद है कि वह खुद को जाने, समझे, खुद को पसंद करे और खुद से प्यार करे। किसी इंसान के लिए समय निकालने की कोशिश करना सबसे जरूरी है। आप किसी को अपना समय देते हैं, मुझे नहीं लगता कि दुनिया की कोई भी लड़की इसके अलावा कुछ चाहती है और अगर वह चाहती भी है, तो ठीक है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।