Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्ड छवि एक्ट्रेस के लिए बनी आफत, अब ऑडिशन देना भी हो रहा है मुश्किल

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो अपनी बोल्ड छवि के लिए काफी जानी जाती हैं। उनमें से एक अभिनेत्री ऐसी रही हैं जिन्होंने ओटीटी से अपनी खास पहचान बनाई। हाल ही में उन्होंने बताया है कि बोल्ड छवि उनके लिए परेशानी बनती जा रही है। आइए जानते हैं कि यहां किस एक्ट्रेस के बारे में बात हो रही है।

    Hero Image
    बोल्ड छवि से तंग आईं अभिनेत्री (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में ग्लैमर्स का रोल अहम रहता है। आज कल के दौर में जो एक्ट्रेस जितनी ज्यादा बोल्ड होती है, उसके बारे में उतनी ही अधिक चर्चा की जाती है। फिल्मों में आइटम सॉन्ग और ओटीटी कंटेंट के लिए वह जरूरी अभिनेत्री बन जाती हैं। ऐसी ही एक अदाकारा एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) हैं, जिन्होंने अपने हॉट लुक्स से पहचान बनाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि अब उनके लिए बोल्ड छवि मुसीबत बन चुकी है और इस वजह से वह ज्यादातर ऑडिशन नहीं दे पा रही हैं। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं। 

    ऑडिशन देना हो रहा है मुश्किल- एलनाज

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से अपनी खास पहचान बनाने वालीं एलनाज नौरोजी किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने रोहित भटनागर संग बातचीत में अपनी बोल्ड छवि को लेकर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने बताया है-

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    फिल्म लाइन में बोल्ड छवि तोड़ना बेहद मुश्किल हो सकता है। ऐसे कई प्रोजेक्ट रहे हैं, जिनके लिए मैं इस छवि की वजह से ऑडिशन तक नहीं दे पाई हूं। मैं अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी हिचकिचा रही थी और मैं चाहती थी कि उसमें मेरी छवि बोल्ड न हो। इसलिए मैंने ये फैसला कर लिया था कि जब तक मैं उस मूवी के निर्देशक से नहीं मिलूंगी, तब हां नहीं कहूंगी। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे किरदार समझ आया। तब जाकर मैंने इसके लिए हां की। क्योंकि ये फिल्म मेरी पिछली फिल्मों की स्क्रिप्ट से काफी अलग है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से एलनाज नौरोजी ने हिंदी सिनेमा में बोल्ड छवि वाली एक एक्ट्रेस होने का दर्द बया किया हैं और बताया है कि कैसे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

    इस मूवी में नजर आएंगी एलनाज

    हाल ही में बतौर एक्ट्रेस एलनाज नौरोज सुपरस्टार जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म तेहरान में नजर आई हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है। जिस अपकमिंग मूवी की स्क्रिप्ट के बारे में उन्होंने जिक्र किया है, वो निर्देशक मिलाप जावेरी की आने वाली कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती की चौथी किस्त यानी मस्ती 4 है। आने वाले समय में एलनाज इसी फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम का शिकार हुईं Sacred Games फेम हसीना, प्राइवेट फोटोज लीक करने की मिली धमकी

    यह भी पढ़ें- Who Is Elnaaz Norouzi: शाह रुख-सलमान संग काम कर चुकी हैं हिजाब के विरोध में निर्वस्त्र होने वाली एलनाज नोरौजी