Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thama First Look: स्त्री के बाद आ रहे वैम्पायर, विलेन को पहचानना मुश्किल; 'थामा' के स्टार्स का फर्स्ट लुक आउट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:01 PM (IST)

    Thama First Look मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार थामा का पहला लुक आखिरकार शेयर कर दिया गया है। बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों के साथ थामा का सफर कैसा होने वाला है इसकी झलक फिल्म की स्टार कास्ट के सभी लुक से साफ है। फिल्म के विलेन को देख लोग खुश हो गए हैं।

    Hero Image
    थामा की स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक हुआ रिवील। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी जॉनर में महारथ हासिल करने वाली मैडॉक फिल्म्स एक और फिल्म लेकर आ रही है जो किसी भेड़िया या स्त्री की कहानी नहीं बल्कि वैम्पायर की कहानी है। मैडॉक की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा (Thama) अब वैम्पायर की दुनिया का नजारा दिखाने के लिए एकदम तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्त्री 2 की सफलता के बाद ही मेकर्स ने थामा को कन्फर्म कर दिया था। तभी से दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब थामा की सभी स्टार कास्ट का पहला लुक भी शेयर कर दिया गया है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक थामा के स्टार कास्ट का लुक वाकई इंटेंस और शानदार है।

    इंसानियत की आखिरी उम्मीद हैं आयुष्मान

    मैडॉक फिल्म्स ने एक-एक करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थामा के सभी कलाकारों का लुक रिवील किया। सबसे पहले निर्माता ने आयुष्माना खुराना (Ayushmann Khurrana) का लुक रिवील किया। तस्वीर में अभिनेता एकदम इंटेंस मोड में दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में कुछ ऐसी झलकियां हैं जो आपको फिल्म से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए बेताब कर देगी। वह फिल्म में आलोक यानी इंसानियत की आखिरी उम्मीद बने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Sikandar के बाद रश्मिका मंदाना ने शुरू की Thama की शूटिंग, कहा - अब यही देखने को मिलेगा

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    रश्मिका मंदाना ताड़का लुक में जबरदस्त

    आयुष्मान खुराना के बाद रश्मिका मंदाना का पहला लुक शेयर किया गया है। वह ताड़का का किरदार निभा रही हैं। उनके रोल को डिस्क्राइब किया गया है- जो रोशनी की एक ही पहेली किरण हैं। ग्रीन आउटफिट में उनका लुक देखने लायक है। उनका लुक देख लगता है कि वह भोली-भाली नहीं बल्कि खतरनाक वैम्पायर बनेंगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    थामा का विलेन बना एक्टर

    आयुष्मान और रश्मिका की थामा मूवी में जो एक्टर खलनायक की भूमिका निभा रहा है, वो हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी। अंधेरे के बादशाह बनकर नवाजुद्दीन छा गए हैं। उनका ये लुक बहुत ही शानदार है। फिल्म में वह यक्षासन का किरदार निभा रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    डरे - सहमे दिखे परेश रावल

    थामा मूवी का हिस्सा परेश रावल भी हैं। वह फिल्म के पोस्टर में डरे और सहमे हुए दिख रहे हैं। उनका किरदार मजेदार होने वाला है। वह हमेशा कॉमेडी में ट्रेजेडी ढूंढते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में उनका नाम मिस्टर राम बजाज गोयल होगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनने वाली थामा इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कल यानी 19 अगस्त को सुबह 11.11 बजे फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्म Thama में हुई बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, वैम्पायर बने Ayushmann Khurrana के साथ होगा तगड़ा मुकाबला