Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thama Teaser: वैम्पायर की लव स्टोरी का खूनी खेल है 'थामा', Ayushmann Khurrana की हॉरर कॉमेडी का टीजर रिलीज

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:26 AM (IST)

    Thama Movie Teaser आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड मूवी थामा का टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। स्त्री 2 (Stree 2) के बाद मैडॉक फिल्म्स की ये अगली हॉरर कॉमेडी मूवी है जिसका टीजर देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी।

    Hero Image
    थामा का टीजर वीडियो आया सामने (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thama Teaser Release: स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद निर्माता दिनेश विजान का प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स थामा लेकर आ रहा है। जिसकी घोषणा रिछले साल दीवाली के मौके पर की गई थी। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदान स्टारर इस हॉरर थ्रिलर का लेटेस्ट टीजर अब मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें वैम्पायर का खूनी खेल देखने को मिल रहा है। थामा के इस लेटेस्ट टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमा ली है और फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। आइए एक नजर थामा के इस टीजर वीडियो पर डालते हैं। 

    सामने आया थामा का टीजर

    सोमवार को मेकर्स की तरफ से थामा की पूरी कास्ट (Thama Cast) के फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदारों से पर्दा उठाया गया। इसके साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी भी साझा की गई। जिसके आधार पर 19 अगस्त यानी आज थामा का पहला टीजर सामने आ गया है। मूवी के टीजर में साफ देखा गया है कि इस बार स्त्री और सरकटे का आतंक नहीं वैम्पायर का खूनी खेल देखने को मिलेगा, जो अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शुरू होगा।

    एक इलाका है, जहां रात के साये में वैम्पायर दशहत फैलाते हैं। इंसानियत को बचाने को बचाने के लिए अलोक (आयुष्मान खुराना) उनका मुकाबला करता है। जबकि यक्षसन अपनी काली शक्तियों से उसे कमजोर करने की पूरी कोशिश करता है। थामा में रश्मिका के कैरेक्टर का नाम तड़ाका है, जबकि परेश रावल मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म में आपको आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। स्री 2 की बंपर सक्सेस को बाद मैडॉक फिल्म्स ने थामा पर दांव खेला है। इस बार कहानी और किरदार नए हैं, लेकिन मेकर्स की उम्मीद रहेगी कि पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्मों की तरह थामा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए।

    कब रिलीज होगी थामा

    थामा का टीजर देखने के बाद इस मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो इस साल दीवाली पर इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिन्होंने इससे पहले मुंज्या के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। 

    यह भी पढ़ें- Thama First Look: स्त्री के बाद आ रहे वैम्पायर, विलेन को पहचानना मुश्किल; 'थामा' के स्टार्स का फर्स्ट लुक आउट

    यह भी पढ़ें- हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे Ranveer Singh, साल 2026 में शुरु होगी शूटिंग