आ गया The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीजन का बड़ा अपडेट, नजर आएंगे ये खास मेहमान
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह शो 21 जून को नेटफ्लिक्स पर वापसी करेगा। कपिल के साथ उनके साथी सुनील ग्रोवर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी। जानिए कौन होगा तीसरे सीजन का मेहमान?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) बहुत जल्द सीजन 3 के साथ लौटने वाला है। शो अनाउंसमेंट के बाद से ही इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोर रहा है। अपकमिंग सीजन की शूटिंग भी शुरू हो गई है। यह OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगा।
कौन- कौन होगी तीसरे सीजन में गेस्ट?
एक तरफ जहां फैंस कपिल शर्मा और उनकी टीम के हंसी ठिठोली वाले जोक्स का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अपकमिंग सीजन के गेस्ट को लेकर भी उनकी खास दिलचस्पी है। पिछले सीजन की शुरुआत कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन ऋद्धिमा के साथ हुई थी। अब सीजन के गेस्ट को लेकर भी अपडेट आना शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 'बहुत पतले हो गए...' Kapil Sharma का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उड़ गए फैंस के होश, एक यूजर ने बताया AI वर्जन
नजर आएगी ये स्टार क्रिकेटर की जोड़ी
निर्माताओं ने अब गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय क्रिकेटरों के साथ एक नया एपिसोड शूट किया है। इस एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह की जगह लेने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ क्रिकेटरों की कई पर्दे के पीछे की तस्वीरें वर्तमान में ऑनलाइन सामने आ रही हैं। तस्वीरों को देखकर लगता है कि आने वाले एपिसोड में हंसी, सुखद यादें और ड्रेसिंग रूम की मनोरंजक कहानियों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ऋषभ की बुद्धि, युजवेंद्र का चंचलता और बीच-बीच में गौतम गंभीर की तीखी प्रतिक्रिया इसमें और एंटरटेनमेंट जोड़ेगी।
Rishabh Pant and Head Coach Gautam Gambhir on The Kapil Sharma Show ❤️
Joined by Yuzi Chahal, Abhishek Sharma, and Navjot Singh Sidhu! 🙌 pic.twitter.com/WdrdND1VC9
— Harsh 17 (@harsh03443) June 5, 2025
हाल ही में मेट्रो इन दिनों की टीम ने किया शूट
अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "अंबरसरीये।" बता दें कि अर्चना पूरन सिंह फिलहाल स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, इसलिए एक एपिसोड के लिए उनकी जगह नवजोत को बुलाया गया है। हाल ही में, पूरी टीम ने मेट्रो…इन दिनों के कलाकारों के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के पायलट एपिसोड की शूटिंग की जिसमें अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल शामिल थे।
कब से आएगा नया सीजन?
नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की थी कि तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा। इस बार भी इस सीजन में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह को-एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके अलावा हम इस सीजन में कुछ नए चेहरे भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।