Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर दिखेगी कन्हैया लाल हत्याकांड की कहानी, कब रिलीज होगी द ज्ञानवापी फाइल्स?

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:29 PM (IST)

    फिल्म द ज्ञानवापी फाइल्स (The Gyanvapi Files) कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है। इसमें दिग्गज अभिनेता विजय राज लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को दिखाया गया। यह फिल्म कट्टर मानसिकता और समाज की विफलताओं पर कटाक्ष करती है। आइए जानते हैं कि इस मूवी को किस दिन रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    द ज्ञानवापी फाइल्स की रिलीज डेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के जरिए फिल्म निर्माता इन दिनों इतिहास की घटनाओं पर आधारित मुद्दों को मूवीज में दिखा रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। द केरल स्टोरी, द साबरमति रिपोर्ट जैसी फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस बीच अब विजय राज की अगली फिल्म चर्चा में आ गई है। फिल्म का नाम द ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर मिस्ट्री स्टोरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय राज फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। खास बात है कि यह मूवी असल घटना पर आधारित है। पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही सिनेमा लवर्स के बीच इसकी चर्चा चल रही है। फाइनली अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि सिनेमाघरों में इस मूवी को कब उतारा जाएगा।

    उदयपुर सांसद को दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

    अभिनेता विजय राज फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में काम कर चुके हैं। खैर, उनका नाम चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो गंभीर किरदारों की भूमिका को भी बेहतरीन ढंग से निभाना जानते हैं।

    ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 से मेकर्स ने Vijay Raaz को निकाला बाहर, एक्टर पर लगे गंभीर आरोप

    फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को इसका ट्रेलर दिखाया और फिल्म के लिए उनका समर्थन मांगा। फिल्म में कन्हैया लाल का किरदार जाने-माने अभिनेता विजय राज ने निभाया है, जिन्हें धमाल, वेलकम और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी मूवीज में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है। ज्ञानवापी फाइल्स के निर्देशन की जिम्मेदारी भरत एस. श्रीनाते ने निभाई है और इसकी कहानी को जयंत सिन्हा ने लिखा है।

    फिल्म में क्या दिखाया जाएगा?

    अमित जानी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह मूवी कट्टर मानसिकता और समाज की विफलताओं पर तीखा प्रहार करने का काम करेगी। कन्हैया लाल के परिवार को फिल्म की कमाई का एक हिस्सा भी दिया जाएगा, जिसका वादा निर्माताओं ने उनके बेटे यश साहू से किया है। सांसद मन्नालाल रावत ने फिल्म को पूरा समर्थन देने की बात कही है। यह फिल्म देश में हुए उस दर्दनाक हादसे को याद दिलाते हुए समाज को गहरा संदेश देने का प्रयास है।

    Photo Credit- IMDb

    कब रिलीज होगी ज्ञानवापी फाइल्स?

    विजय राज स्टारर यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की कास्ट और मेकर्स इसके प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Gyanvapi Files: कश्मीर फाइल्स के बाद पर्दे पर दिखेगी ज्ञानवापी की कहानी, कब रिलीज होगी विजय राज की अगली फिल्म?