Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक अग्निहोत्री ने अब 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया भारत के लोगों की फिल्म, आमिर खान की इन 4 फिल्मों को लेकर कही ऐसी बात

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 10:26 AM (IST)

    बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक विवके अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही कहा है कि आमिर खान की फिल्मों को लेकर भी बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स', विवके अग्निहोत्री और आमिर खान, Instagram : vivekagnihotri/amirkhanactor_

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और विस्थापन पर आधारित है। इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए 1 महीना हो चुका है। जिसके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं फिल्मों को रेटिंग देने वाली मशहूर वेबसाइट IMDB पर भी 'द कश्मीर फाइल्स' ने रिकॉर्ड बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं इस फिल्म ने दिग्गज अभिनेता आमिर खान की चार फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 'द कश्मीर फाइल्स' इस समय IMDB की लिस्ट में बॉलीवुड की फीचर फिल्मों में नंबर एक पर है। इस बात की जानकारी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर IMDB की लिस्ट में बॉलीवुड फीचर फिल्मों की लिस्ट शेयर की है।

    विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अपने फैंस को 'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़ी जानकारी भी शेयर करते रहते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर  IMDB की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' नंबर एक पर है। वहीं आमिर खाम की चार फिल्में 3 इडियट्स दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर तारे जमीन पर, चौथे नंबर पर दंगल और पांचवें नंबर पर पीके है।

    इस लिस्ट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IMDB पर सर्वाधिक वोट हासिल करने में 5 हिंदी फिल्मों में से 4 आमिर खान की हैं। नंबर 1 फिल्म भारत के लोगों की है।' सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। निर्देशक के फैंस उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    आपको बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक 331 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। नब्बे के दौर में कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार और सामूहिक पलायन को दर्शाती फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने लीड रोल्स निभाये।