Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story: अमेरिका में रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी', पश्चिम बंगाल में लगा बैन, पढ़ें- चार बड़े अपडेट

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 09 May 2023 08:16 AM (IST)

    The Kerala Story To Release Worldwide द केरल स्टोरी का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है जबकि निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन कलेक्शन किया।

    Hero Image
    The Kerala Story To Release Worldwide From 12 May. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story 4 Big Updates: निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस वक्त पूरे देश में गदर मचाये हुए है। सोशल मीडिया से सियासत तक, 'द केरल स्टोरी' की ही चर्चा है। लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए टूट पड़े हैं और जो नहीं जा सके, वो इसके बारे में बातें कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द केरल स्टोरी को लेकर अलग-अलग विचारधाराएं सामने आ रही हैं। कुछ इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहे हैं तो बहुत से लोग ऐसे हैं, जो मासूम लड़कियों के साथ हुए जुल्म से हैरान हैं और इसे सपोर्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर राजनीति लगातार गरमा रही है। आपको बताते हैं, फिल्म की रिलीज के बाद आये 4 बड़े अपडेट्स।

    दुनियाभर में होगी रिलीज

    द केरल स्टोरी भारत में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब फिल्म दुनियाभर में रिलीज की जा रही है। इसकी जानकारी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने ट्विटर के जरिए दी। दरअसल, एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो अमेरिका में फिल्म कैसे देख सकती हैं? इस पर अदा ने लिखा कि फिल्म 12 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अमेरिका के अलावा यूके और फ्रांस में भी द केरल स्टोरी रिलीज होगी।

    पश्चिम बंगाल में बैन

    सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को राज्य में बैन करने का एलान किया। ममता ने इसके पीछे तर्क दिया कि राज्य में किसी भी प्रकार की नफरत, हिंसा को रोकने और शांति कायम रखने के लिए फिल्म को बैन किया जा रहा है। वहीं, फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

    ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई

    द केरल स्टोरी 5 मई को ए सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 8 करोड़ की ओपनिंग ली। इसके बाद माउथ पब्लिसिटी के दम पर शनिवार और रविवार को कलेक्शंस में जबरदस्त उछाल आया। शनिवार को फिल्म ने लगभग 11 करोड़ तो रविवार को लगभग 16 करोड़ का जोरदार कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 35 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है।

    मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री

    पश्चिम बंगाल में फिल्म बैन की गयी है तो मध्य प्रदेश में पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने एक वीडियो के जरिए इसका एलान किया था। शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म लव जिहाद, मतांतरण और आतंक का भयावह चेहरा दिखाती है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म देखनी चाहिए।