Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Low Budget Movie: छोटे बजट में बनी इन बालीवुड फिल्‍मों ने मचा दिया था तहलका, कमाया मोटा मुनाफा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 03:08 PM (IST)

    Low Budget Movie Bollywood कश्‍मीर फाइल्‍स से पहले भी बालीवुड में कम बजट की बनी फिल्‍मों ने भी बाक्‍स आफिस पर खूब धूम मचायी है। शोले के साथ रिलीज़ हुई जय संतोष मां की अपार सफलता ने सभी को चौंका दिया था।

    Hero Image
    छोटे बजट में बनी इन फिल्‍मों को बाक्‍स आफिस पर अपार सफलता मिली

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। हर साल, सबसे अधिक बजट वाली बड़े सितारों को लेकर बड़ी फिल्‍म बनाई जाती है जो बाक्‍स आफिस पर अद्भुत काम करती है, लेकिन इसी के बीच कभी-कभी छोटे बजट से तैयार की गई एक छोटी फिल्‍म आती है जो इतनी पसंद की जाती है कि सबको आश्‍चर्यचकित कर जाती है और बाक्‍स आफिस पर खूब धूम मचाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एक नजर ऐसे ही पांच छोटे बजट की फिल्मों पर जो बाक्स आफिस पर ब्लाकबस्टर साबित हुई:

    1. जय संतोषी मां (1975)

    2. द कश्‍मीर फाइल्‍स (2022)

    3. आशिकी 2 (2013)

    4. बधाई हो (2018)

    5. स्‍त्री (2018)

    1. जय संतोषी मां (1975)

    अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक, शोले के साथ रिलीज़ हुई जय संतोष मां को रिलीज किया गया था, हालांकि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस छोटे बजट की फिल्म को बाक्‍स आफिस पर दर्शकों का प्‍यार मिल पाएगा। लेकिन, इस फिल्‍म की अपार सफलता ने सभी को चौंका दिया। केवल 25 लाख रुपये के कथित बजट पर बनी, अनीता गुहा, भारत भूषण, कानन कौशल और आशीष कुमार अभिनीत विजय शर्मा की जय संतोषी मां ने 5 करोड़ रुपये की अभूतपूर्व कमाई की और एक सर्वकालिक ब्लाक बस्टर साबित हुई।

    2. द कश्‍मीर फाइल्‍स (2022)

    जय संतोषी मां के 47 साल बाद, अगर कोई एक फिल्म है जो उस तरह की सफलता से मेल खाती है जो 1975 की फिल्म को मिली थी, वह है विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स। 15 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट पर बनी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अभिनीत 'द कश्मीर फाइल्स' ने अब तक अपनी रिलीज़ के केवल 12 दिनों में 190.10 करोड़ रुपये का संग्रह किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्‍म जल्‍द ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।

    3. आशिकी 2 (2013)

    बाक्‍स आफिस इंडिया के अनुसार, 1990 की संगीतमय हिट आशिकी का सीक्वल, आशिकी 2 ने 78.64 करोड़ रुपये की कमाई की और आशिकी से भी बड़ी हिट साबित हुई। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत, आशिकी 2 को 15 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था और इसे बाक्‍स आफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था।

    4. बधाई हो (2018)

    आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव अभिनीत बधाई हो ने 29 करोड़ रुपये के बजट में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 134.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ब्लॉकबस्टर हिट का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया था।

    5. स्‍त्री (2018)

    अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी 24 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी थी। रिलीज होने पर, फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली और बॉक्स ऑफिस पर 124.56 करोड़ रुपये की कमाई की।फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।