19 साल का करियर, सिर्फ 3 फिल्में ही रहीं सुपरहिट, खूबसूरती के चलते हाथ से फिसल गई थी Oscar विनर फिल्म
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार एक हीरोइन ने 19 साल पहले सिनेमा में कदम रखा था। अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली इस हीरोइन ने करीब दो दशक के अंदर बहुत सारी फिल्में कीं लेकिन सफलता के गिनी-चुनी फिल्मों को मिली। चलिए आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में आना और यहां नाम कमाकर पैर जमाना बहुत बड़ी बात होती है। एक अदाकारा हैं, जो पिछले 19 साल से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। भले ही अभी तक उन्होंने सिर्फ 3 ही सुपरहिट मूवी दी हो, लेकिन उनकी अदाकारी की खूब चर्चा होती है। यह अभिनेत्री हैं 17 मई 1985 को जन्मीं नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)।
नुशरत भरूचा ने 2006 में जय संतोषी मां फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वह एलएसडी (LSD) में नजर आईं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म प्यार का पंचनामा मूवी से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
तीन फिल्में ही रहीं सुपरहिट
इसके बाद नुशरत ने आकाशवाणी, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल और जनहित में जारी जैसी फिल्मों में काम किया जिनमें ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं। वहीं, एलएसडी सेमी हिट रही थी।
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- 'उन्हें नेपो किड्स कहना...', सोनाक्षी-श्रद्धा की तरह नहीं पूरा हुआ नुसरत भरूचा का सपना, 19 साल बाद भी तरसती रहीं
ओटीटी पर भी नुशरत का जलवा
नुशरत भरूचा ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखाया है। उन्हें जी5 पर रिलीज फिल्म छोरी और छोरी के लिए खूब सराहना मिली है। भले ही दो दशक के करियर में उन्होंने ज्यादा हिट मूवीज न दी हों, लेकिन उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए हमेशा तारीफ मिली है। इस बीच उनके हाथ से कई फिल्में भी फिसलीं जिसमें से एक ऑस्कर विनिंग मूवी है।
Photo Credit - Instagram
क्यों हाथ से गई ऑस्कर विनिंग मूवी?
यह फिल्म है ऑस्कर में 10 कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire, 2008)। नुशरत को इस फिल्म में लतिका के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अपनी खूबसूरती के चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर होना पड़ा था। खुद एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि मेकर्स को लगा कि उनका चार्म ऐसा था कि वह स्लम एरिया की लड़की की तरह नहीं लग रही थीं। टीम ने उन्हें समझाया कि वह उस किरदार के लिए नहीं बनी है और इस तरह उनके हाथ से यह फिल्म चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।