Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Mallya का गोवा का फेमस Kingfisher Villa, अब इस बॉलीवुड कपल ने के पास है मालिकाना हक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:41 PM (IST)

    विजय माल्या (Vijay Mallya) का नाम इस वक्त पूर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके साथ ही आलीशान लाइफस्‍टाइल और भव्य पार्टियों की पहचान रहा गोवा का फेमस किंगफिशर विला (Kingfisher Villa) भी सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस बंगेल के मालिक अब बॉलीवुड का एक कपल है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

    Hero Image
    विजय माल्या का फेवरेट बंगला था किंगफिशर विला (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय माल्या इन दिनों राज शमानी को दिए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. देश छोड़कर भागने के बाद विजय माल्या का ये पहला पब्लिक इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही एक बार फिर से भारत में उनकी प्रोपर्टी पर बातें शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के कैंडोलिम बीच पर स्थित विजय माल्या की मशहूर किंगफिशर विला, जो कभी शानदार पार्टियों का गढ़ थी, अब एक बॉलीवुड जोड़ी के पास है। आइए जानते हैं इस शानदार विला की कहानी और इसके नए मालिकों के बारे में।

    किंगफिशर विला की चमक और विवाद

    विजय माल्या, जिन्हें ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ कहा जाता था, अपनी शानदार जीवनशैली के लिए मशहूर थे। गोवा के कैंडोलिम बीच पर स्थित किंगफिशर विला उनकी इस भव्यता का प्रतीक थी। 12,350 वर्ग फुट में फैली यह विला तीन एकड़ के प्लॉट पर बनी है। इसमें निजी स्विमिंग पूल, हरे-भरे बगीचे, ओपन-एयर डांस फ्लोर, और कृत्रिम तालाब जैसी सुविधाएं हैं।

    यह विला माल्या की मशहूर पार्टियों का केंद्र थी, जहां बॉलीवुड सितारे और बड़े लोग शामिल होते थे। लेकिन 2016 में माल्या के 900 करोड़ रुपये के कर्ज डिफॉल्ट और बैंक धोखाधड़ी के मामले में फंसने के बाद यह विला विवादों में घिर गई। माल्या भारत छोड़कर यूके भाग गए, और उनकी संपत्तियां बैंकों ने जब्त कर लीं।

    ये भी पढ़ें- Netflix के कंटेंट पर अनुराग कश्यप की तंजबाजी, Ekta Kapoor ने भी नहीं रहने दी कोई कसर

    नीलामी की कहानी

    किंगफिशर विला यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स की थी, जिसे किंगफिशर एयरलाइंस ने बैंकों से लोन लेने के लिए गिरवी रखा था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने इसे बेचने की कोशिश की। 2016 में तीन बार नीलामी नाकाम रही, क्योंकि 85 करोड़ रुपये की रिजर्व कीमत ज्यादा थी। आखिरकार, 2017 में चौथी नीलामी में इसे 73.01 करोड़ रुपये में बेचा गया।

    इस शानदार संपत्ति को बॉलीवुड एक्टर सच्चिन जोशी और उनकी पत्नी, पूर्व अभिनेत्री उर्वशी शर्मा ने खरीदा। सच्चिन जोशी, जो आजान, जैकपॉट, और आशिकी 2 के तेलुगु रीमेक जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, एक बिजनेसमैन भी हैं।

    नीलामी और नए मालिक

    किंगफिशर विला यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स की थी, जिसे किंगफिशर एयरलाइंस ने बैंकों से लोन लेने के लिए गिरवी रखा था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने इसे नीलाम करने की कोशिश की। 2016 में तीन नीलामियां नाकाम रहीं क्योंकि 85 करोड़ की रिजर्व कीमत ज्यादा थी। आखिरकार, 2017 में सच्चिन जोशी और उनकी पत्नी उर्वशी शर्मा ने 73.01 करोड़ रुपये में इसे खरीद लिया। सच्चिन ने इसे ‘किंग्स मेंशन’ नाम दिया, जो उनके ‘किंग्स बीयर’ ब्रांड से प्रेरित है।

    सच्चिन जोशी, आजान और जैकपॉट जैसी फिल्मों के एक्टर और वाइकिंग मीडिया के मालिक हैं। उनकी पत्नी उर्वशी शर्मा भी एक पूर्व अभिनेत्री हैं। सच्चिन ने 2005-06 में इस विला में एक पार्टी में हिस्सा लिया था और इसे बेहद पसंद किया था। उन्होंने मुंबई मिरर को बताया, “मैं हमेशा से ऐसी प्रॉपर्टी चाहता था। यह बेहद खूबसूरती से डिजाइन की गई है।” सच्चिन ने इसे और भव्य बनाने की योजना बनाई है, जो उनके शराब, हॉस्पिटैलिटी, और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़ा है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड कैसे तोड़ेगा टाइपकास्टिंग की बेड़ियां? भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय और राहुल भट्ट ने खोले हिंदी सिनेमा के कास्टिंग मिथक