Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan की डेब्यू सीरीज से इस खतरनाक विलेन का 17 साल बाद हुआ कमबैक, पहला लुक देखते ही खुश हुए फैंस

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:37 PM (IST)

    शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood) से 2000 दशक के फेमस विलेन का कमबैक होने जा रहा है। जैसे ही एक्टर का पहला लुक सामने आया फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए। 18 साल बाद फिर से उन्हें देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

    Hero Image
    इस खलनायक का बॉलीवुड में कमबैक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood) में 2000 दशक के फेमस विलेन का कमबैक होने जा रहा है। जैसे ही एक्टर का पहला लुक सामने आया, फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए। जानिए उनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीज में बी-टाउन के कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज से एक कलाकार का भी बॉलीवुड में कमबैक होने वाला है जिसके पहले लुक ने ही सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी।

    आर्यन की सीरीज में विलेन की एंट्री

    शाह रुख खान के बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू बीते दिन रिलीज किया गया है। इस प्रिव्यू में कई बड़े सितारे दिखाई दिए। मगर एक एक्टर के लुक ने सभी का ध्यान खींचा। यह हैं जानी दुश्मन और कोई मिल गया में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi)।

    Aryan Khan

    रजत बेदी हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायकों में से एक रहे हैं। 2000 के दशक में उन्होंने कई मूवीज में खलनायक की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। सालों बाद वह बड़े वेंचर के बैनर तले बने किसी प्रोजेक्ट्स से हिंदी सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार बड़ी हिंदी फिल्म पार्टनर में देखा गया था। इसके बाद वह गिनी-चुनी मूवी में आए तो लेकिन वैसी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाए। 

    यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood की प्रिव्यू डेट से Shah Rukh Khan ने उठाया पर्दा, बोले- शो अब शुरू होगा...

    एक्टर की वापसी से खुश लोग

    अब वह 17 साल बाद आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक करने जा रहे हैं। सीरीज के प्रिव्यू से एक्टर का पहला लुक भी सामने आया है जिसे देख लोग काफी खुश हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "22 साल हो गए हैं, लेकिन यह शख्स वैसा ही दिखता है। थैंक्यू आर्यन खान।" एक ने कहा, "बहुत अच्छा किया आर्यन खान।" एक ने लिखा, "रजत बेदी की वापसी। आर्यन ने इज्जत रख ली भाई की।" एक और ने कहा, "रजत बेदी लौट आया।" 

    Rajat Bedi

    Rajat

    Bads of bollywood

    मालूम हो कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड इसी साल 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में शाह रुख खान, बॉबी देओल, सलमान खान, लक्ष्य, रणवीर सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह, राघव जुयल और गौतमी कपूर जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood Preview: लो हो गया धमाका! Aryan Khan की सीरीज का आ गया प्रिव्यू, मिलेंगे बड़े सरप्राइज