थुडारम के बाद Mohanlal के फैंस के लिए सरप्राइज, 18 साल बाद सिनमेघरों में दस्तक देगी Chotta Mumbai
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को अपनी दीवाना बनाया है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब खबर आ रही है कि एक्टर की पुरानी हिट फिल्म छोटा मुंबई (Chotta Mumbai) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की आइकॉनिक फिल्म ‘छोटा मुंबई’ 18 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। यह फिल्म 6 जून 2025 को 4K फॉर्मेट में रिलीज हुई है, जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अनवर रशीद के निर्देशन में बनी यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और उस समय इसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इसके 4K वर्जन ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल।
‘छोटा मुंबई’ की सिनेमाघरों में वापसी
2007 में रिलीज हुई ‘छोटा मुंबई’ को मलयालम सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में मोहनलाल ने वास्को डा गामा उर्फ ‘थाला’ का किरदार निभाया था, जो एक बिंदास और बेरोजगार युवक है। वह अपने दोस्तों के साथ कोच्चि की गलियों में मस्ती करता है, लेकिन एक भ्रष्ट पुलिसवाले और गैंगस्टर से टकराव के बाद उसकी जिंदगी में नया मोड़ आता है। फिल्म के मजेदार डायलॉग्स, शानदार किरदार और मोहनलाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इसे उस दौर की सुपरहिट फिल्म बनाया। अब 4K और Dolby Atmos साउंड के साथ यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
Photo Credit- X
फैंस के बीच एक्साइटमेंट
फिल्म की री-रिलीज को लेकर फैंस में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कोट्टायम जैसे शहरों के थिएटर्स में भारी भीड़ के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां दर्शक तालियां और सीटियां बजा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “छोटा मुंबई सिर्फ मोहनलाल की फिल्म नहीं है, बल्कि यह राजन पी. देव, कालाभवन मणि, हनीफ और जगदीश जैसे सितारों का जश्न है।”
Photo Credit- X
एक अन्य फैन ने कहा, “यह आज की कई फिल्मों से बेहतर है! साउंड, विजुअल्स और भीड़ का जोश इसे एक यादगार अनुभव बनाता है।” मोहनलाल ने भी सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। छोटा मुंबई 4K अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में!”
‘छोटा मुंबई’ में मोहनलाल के साथ-साथ कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। इनमें इंद्रजीत सुकुमारन, जगदीश श्रीकुमार, कालाभवन मणि, सिद्दीकी, मणिकुट्टन और बिजुकुट्टन जैसे सितारे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 3 घंटे में किया घरवालों को राजी, फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं Kumud Mishra और Ayesha Raza की लव स्टोरी
फिल्म की कहानी और खासियत
‘छोटा मुंबई’ को अनवर रशीद ने डायरेक्ट किया और बेनी पी. नायरमबालम ने लिखा था। फिल्म की कहानी कोच्चि की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां थाला और उसके दोस्तों की मस्ती भरी जिंदगी दिखाई गई है। उनके मजेदार कारनामे अक्सर उन्हें पुलिस और स्थानीय गुंडों के साथ उलझा देते हैं। फिल्म का दिल उस दोस्ती और मोहल्ले के प्रति प्यार में छिपा है, जो दर्शकों को भावुक कर देता है। राहुल राज का म्यूजिक, खासकर ‘वास्को डा गामा’ गाना, आज भी फैंस के बीच हिट है।
‘छोटा मुंबई’ की री-रिलीज 4K और Dolby Atmos में होने की वजह से यह पुराने और नए दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आई है। 2007 में यह फिल्म 100 दिन से ज्यादा सिनेमाघरों में चली थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। अब यह री-रिलीज फैंस को फिर से थिएटर में उस पुरानी मस्ती को जीने का मौका दे रही है।
मोहनलाल का फिल्मी करियर
मोहनलाल ने 40 साल से ज्यादा के अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी हालिया फिल्म ‘थुडारम’ एक थ्रिलर ड्रामा है, जो JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा, वह ‘कन्नप्पा’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे और सत्यन अंथिक्कड के साथ ‘हृदयापूर्वम’ में काम करेंगे। मोहनलाल को उनके सिनेमा में योगदान के लिए 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।