Ana De Armas का हाथ थामे नजर आए टॉम क्रूज, इंटरनेट पर आग लगा रही हैं रुमर्ड कपल की तस्वीरें
टॉम क्रूज और एना डी अर्मस के एक दूसरे को डेट करने की चर्चाएं इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। ये अफवाहें सबसे पहले फरवरी में शुरू हुई थी जब उन्हें लंदन में एक साथ खाना खाते हुए देखा गया था। अब फिर से वे एक साथ नजर आए हैं जिससे उनके साथ होने की खबरों को हवा मिल गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज और एना डे अर्मास ने सभी को अपनी डेटिंग की अटकलों में उलझाकर रखा हुआ है। ये दोनों सितारे पिछले कुछ समय से डेटिंग की अफवाहों के सेंटर में हैं। फरवरी में साथ डिनर करने के बाद उड़ी अफवाहों को अब फिर से हवा मिल गई है। दरअसल दोनों को वर्मोंट में एक दूसरे का हाथ थामे हुए देखा गया।
हाथ में हाथ डाले आए नजर आए
ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों में वे दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। टॉम क्रूज ने नेवी ब्लू टी-शर्ट, डेनिम और बेसबॉल कैप में कैज़ुअल लुक अपनाया, जबकि एना ने व्हाईट टी-शर्ट और ब्लैक स्किनी जींस पहनी। कथित तौर पर वे पास के एक नेशनल पार्क से गुजरे, शॉपिंग की और आइसक्रीम खाई। इस आउटिंग को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये एक डेट ही है।
I post these pictures coz it's the most recent appearance of Tom Cruise.
If it's a romance or just a PR stunt I don't care, I'm here to support Tom as actor, I leave gossip to the tabloids.
No judging, no hate.
📷: #TomCruise and #AnaDeArmas in Vermont, USA. pic.twitter.com/v2mcL19MZL
— Maverick ✈︎ 🇺🇸 (@BigCityKnight) July 29, 2025
यह भी पढ़ें- एक्शन किंग Tom Cruise को Honourary Oscar से किया जाएगा सम्मानित, मिशन इम्पॉसिबल 8 के बाद लिया फैसला
लंदन में भी दिखे थे साथ
वर्मोंट में यह आउटिंग लंदन के वेम्बली स्टेडियम में ओएसिस कॉन्सर्ट में दोनों के साथ देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। शो में मौजूद फैंस ने उनकी केमिस्ट्री पर गौर किया और सोचने पर मजबूर हो गए कि जरूर उनके बीच कुछ चल रहा है। टॉम क्रूज़ और एना डे अर्मस की चर्चा सबसे पहले फरवरी में तब शुरू हुई जब उन्हें लंदन में साथ खाना खाते हुए देखा गया।
हालांकि उसके बाद से दोनों की मुलाकातें और भी ज्यादा होने लगी हैं। टॉम या एना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कॉन्सर्ट से लेकर आउटिंग पर जाने तक ये बस बातें उनकी डेटिंग की ओर इशारा करती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो टॉम क्रूज पिछली बार मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग में नजर आए थे। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हेले एटवेल, विंग रैम्स और साइमन पेग भी लीड रोल में थे।
यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 ओटीटी पर मारने वाली है एंट्री, कब और कहां देखें फिल्म?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।