'जाओ प्लीज', ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ घूमने निकलीं Tripti Dimri हो गईं इरिटेट, वीडियो वायरल
भूल भुलैया 3 एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ संडे एन्जॉय करते हुए स्पॉट हुईं। सैम और तृप्ति कैजुअल लुक में एक रेस्तरां से अलग-अलग बाहर निकले। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। तृप्ति और सैम का नाम काफी समय से जोड़ा जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते' एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी अपने रिलेशनशिप को लाख छुपाने की कोशिश कर लें, लेकिन वह अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ घूमती हुई दिख ही जाती हैं। कुछ समय पहले उन्हें ब्वॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड करते हुए देखा गया था और अब उन्हें लंच डेट पर स्पॉट किया गया।
तृप्ति डिमरी कुछ समय से बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट करने की चर्चा है। भले ही दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप को स्वीकार न किया हो, लेकिन उनका साथ में स्पॉट होना या घूमना, उनके रिश्ते को जगजाहिर कर ही देता है। हाल ही में, वह एक बार फिर सैम के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दीं।
पैपराजी से दूर भागती दिखीं तृप्ति
रविवार को तृ्प्ति डिमरी ने सैम मर्चेंट के साथ वीकेंड का मजा लिया है। एक्ट्रेस वर्सोवा के एक रेस्तरां से बाहर निकलती दिखीं और उसके बाद उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी बाहर आए। साथ में रेस्तरं से जाने की बजाय दोनों अलग-अलग निकले। इस दौरान तृप्ति ने पैपराजी को पोज दिया लेकिन वह उन्हें अवॉइड करती भी नजर आईं। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना गया, "जाओ प्लीज।"
यह भी पढ़ें- 'उसने अपनी नास पीट दी...' मेरे महबूब गाने के लिए Urfi Javed ने उड़ाया Tripti Dimrii का मजाक
कैजुअल लुक में दिखा कपल
सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लंच डेट पर वह और सैम कैजुअल लुक में नजर आए। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) एक्ट्रेस डेनिम जींस, ब्लैक टीशर्ट, सैंडल और साइड बैग में कूल लग रही थीं। वहीं, सैम ब्लैक लोअर, व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स में हैंडसम लग रहे हैं।
कौन हैं सैम मर्चेंट?
सैम मर्चेंट कभी सक्सेसफुल मॉडल हुआ करते थे। हालांकि, बांद्रा के रहने वाले सैम ने मॉडलिंग से किनारा कर बिजनेस की ओर रुख किया। वह गोवा के कासा वाटर्स और एवोर गोवा के मालिक हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच वह काफी पॉपुलर हैं और अक्सर पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं।
तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में
एनिमल में जोया के किरदार से मशहूर हुईं तृप्ति डिमरी को आखिरी बार हिट फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। अब वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास कार्तिक आर्यन के साथ एक और फिल्म है, जिसके टाइटल का एलान नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।