Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triptii Dimri: एनिमल की 'भाभी 2' की लगी लॉटरी, प्रभास की स्पिरिट से लेकर इन फिल्मों में बिछाएंगी अदाओं का जाल

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:13 PM (IST)

    रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह पैदा करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) चर्चा में रहती हैं। इस मूवी के बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई पॉपुलर सितारों के साथ काम कर लिया है। आने वाले दिनों में भी एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। इसमें प्रभास की स्पिरिट का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी ने दमदार किरदार की भूमिका निभाई। इसके बाद वह देखते ही देखते नेशन क्रश बन गईं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार बेसब्री से करने लगे। एनिमल ने तृप्ति को रातोंरात स्टार बना दिया। इससे पहले भी वह कई महत्वपूर्ण रोल निभा चुकी हैं, लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म में उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया। तृप्ति डिमरी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में एक्ट्रेस किन फिल्मों में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल में भाभी 2 के किरदार में लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। सिनेमा लवर्स बड़े पर्दे पर उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही कारण है कि इन दिनों वह फिल्म निर्मातओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।

    प्रभास संग स्पिरिट में दिखाई देंगी तृप्ति डिमरी

    रणबीर कपूर से लेकर विक्की कौशल जैसे स्टार्स के साथ काम करने के बाद इन दिनों वह प्रभास स्टारर स्पिरिट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका पादुकोण के हाथ से यह फिल्म निकलने के बाद सीधा तृप्ति की झोली में जा गिरी है। संदीप रेड्डी वांगा की इस पैन इंडिया फिल्म में वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। फिल्म के लिए उनके नाम की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। इसके अलावा भी तृप्ति के पास कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

    ये भी पढ़ें- 'जो ईमानदार हैं वह...', Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले Ajay Devgn?

    फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार के बारे में बात करें, तो वह इसमें एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने खुद एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के लिए उनका नाम कंफर्म किया था।

    धड़क 2 में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी 

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में धड़क 2 का नाम भी शामिल है। साल 2018 की धड़क में वह लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम करेंगी। यह सीक्वल फिल्म है और इस वजह से इसके दूसरे पार्ट से लोगों को काफी उम्मीद है। लोगों को उम्मीद है कि भाभी 2 के नाम से मशहूर अभिनेत्री इस रोल की जरूरत को आसानी से पूरा कर पाएगी।

    अर्जुन उस्तारा में करेंगी एक्शन 

    विशाल भारद्वाज की अपकमिंग एक्शन फिल्म अर्जुन उस्तारा में तृप्ति डीमरी नजर आएंगी। खास बात है कि इस फिल्म में वह उनका किरदार एक्शन करने वाली लड़की का होगा। कास्ट की बात करें, तो इसमें उनके साथ शाहिद कपूर नजर आएंगे।

    एनिमल पार्क में भी करेंगी काम

    संदीप रेड्डी वांगा की हिट फिल्म एनिमल के आधिकारिक सीक्वल एनिमल पार्क का सभी को इंतजार है। इसके पहले पार्ट से ही तृप्ति डिमरी को रातोंरात पहचान मिली थी। अब इसके दूसरे पार्ट में भी वह लीड रोल में नजर आएंगी। वह रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर इस फिल्म के जरिए स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।

    रेस 4: रीलोडेड फिल्म

    तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में रेस 4 का नाम भी शामिल है। इस फ्रेंचाइजी फिल्म की कास्ट में वह शामिल हो गई हैं और उनका एक मजबूत किरदार होगा। 

    धड़क 3 पर भी चल रहा है काम

    रिपोर्ट की मानें, तो धड़क 3 पर भी काम चल रहा है। यह एक फ्रेंचाइजी फिल्म में इसमें भी तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। ऐसा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें- Spirit Movie में Deepika Padukone को रिप्लेस करने के बाद 2 करोड़ की Sports Car में घूमती नजर आईं Triptii Dimri