2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म में 57 मिनट के थे गाने, बॉक्स ऑफिस पर की थी बजट से चार गुना कमाई
म्यूजिक के कारण भी कुछ फिल्में हिट हो जाती है। इनमें से एक फिल्म ऐसी भी है जो 158 मिनट की है और इसमें करीब 57 मिनट तक गाने चले थे। आज भी लोग इसके गानों को उत्साह के साथ सुनते हैं। आइए फिर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की निर्देशित फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच पुरानी हिट फिल्मों के गानों का जिक्र अक्सर चलता है। आज बात एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें गाने ही करीब 57 मिनट तक थे। खास बात है कि इस मूवी के सॉन्ग को दर्शकों ने हद से ज्यादा पसंद किया और किसी भी गाने ने बोरियत महसूस नहीं होने दी। आइए आपको इस म्यूजिकल हिट फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।
158 मिनट की इस फिल्म में कुल 12 गाने थे, जो आज भी म्यूजिक लवर्स की जुबां पर रहते हैं। खास बात है कि मूवी में ध्यान आकर्षित करने वाली कोई बड़ी कास्ट नहीं थी। फिर भी फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल साबित हुई।
तुम बिन फिल्म ने मचाया था धमाल
24 साल पहले रिलीज हुई तुम बिन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन बाद में इसने तेज रफ्तार जरूर पकड़ी। यही कारण रहा कि कमाई के मोर्चे पर फिल्म हिट साबित हुई।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- T-Series पर Anurag Kashyap का तंज, हिट गाने के अच्छे पैसे न मिलने पर हुए नाराज, बोले- 'सिर्फ स्टार के लिए...'
कितना था फिल्म का टोटल कलेक्शन?
तुम बिन फिल्म के बजट की बात करें, तो आईएमडीबी के मुताबिक, मूवी को 2 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 8.28 करोड़ की कमाई की। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म ने बजट से करीब चार गुना ज्यादा कलेक्शन किया।
फिल्म के हिट गानों का जिक्र करे, तो इसमें छोटी-छोटी रातें, मेरी दुनिय में, प्यार होने लगा, कोई फरियाद और तेरे सिवा जैसे सॉन्ग का नाम शामिल है।
डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा था?
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म के 24 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारा नोट लिखा था। इसमें उन्होंने बताया कि जब तुम बिन फिल्म को बनाने का काम शुरू किया था, तो उनके पास कोई बड़ा प्लान नहीं था। लेकिन एक कहानी थी, जो दिल की बात इमोशनल तरीके से कहती थी। बस डायरेक्टर इसे दुनिया तक पहुंचाना चाहते थे।
Photo Credit- IMDb
उन्होंने इस बारे में लिखा, 'तुम बिन फिल्म बनाना शूरू किया था, तो मुझे नहीं पता था कि क्या हिट और फ्लॉप होता है। मेरे पास बस एक कहानी थी और एक प्रोड्यूसर। बाकी सब कुछ अपने आप धीरे-धीरे सही होता गया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।