बचपन में भूत बुलाने के लिए इस चीज का इस्तेमाल करते थे Tusshar Kapoor, सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता जल्दी ही हॉरर मूवी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। एक्टर ने बचपन में आत्माओं को बुलाने के लिए एक चीज का इस्तेमाल करते थे। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म एक दोस्तों के ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ओइजा बोर्ड के जरिए आत्माओं से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह गेम जल्दी ही खतरना होने के साथ मजेदार मोड़ ले लेता है। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान तुषार ने भूतों से संपर्क करने को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने बचपन में खुद ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल किया था।
फिल्म इंवेंट के दौरान किया खुलासा
नई दिल्ली में आयोजित हुए 'कपकपी' की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान तुषार, सोनिया राठी और सिद्धि इदनानी के साथ मौजूद थे। तुषार ने सस्पेंसफुल अंदाज में बताया, "बचपन में मैंने मजा लेने के लिए ओइजा बोर्ड आजमाया था, लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब मैं इससे दूर रहता हूं।" उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि ऐसी रहस्यमयी चीजें सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- हीरो का रोल छोड़ जब सितारों ने चुना विलेन का रोल, विद्युत जामवाल और विवेक ओबेरॉय समेत इनका नाम शामिल
'दूसरी दुनिया को परेशान नहीं करना चाहिए'
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने असल जिंदगी में ओइजा बोर्ड जैसे टूल्स को महसूस किया है, क्योंकि फिल्म 'सच्ची घटनाओं' पर आधारित है, तो तुषार ने सस्पेंस भरे लहजे में जवाब दिया, "ये मेरी सच्ची कहानी नहीं है। दूसरों ने ऐसा किया होगा, लेकिन मैं उस अंधेरे रास्ते पर नहीं जाना चाहता हूं।"
तुषार ने आगे ये भी कहा, "हमें उस दुनिया को परेशान नहीं करना चाहिए, जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं उत्सुक हूं, लेकिन सिर्फ इतना कि हॉरर फिल्में देखकर मजा लूं।" उन्होंने साफ किया कि वह भविष्य में ओइजा बोर्ड का प्रयोग नहीं करेंगे, क्योंकि "शांति से रहना और आत्माओं को भी शांति में रहने देना बेहतर है।"
तुषार कपूर का वर्क फ्रंट
वहीं एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्दी ही 'कपकपी' में नजर आने वाले हैं जिसका निर्देशन दिवंगत फिल्म मेकर संगीत सिवन ने किया है, जिन्हें 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह हॉरर-कॉमेडी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को डराने के साथ जमकर हंसाने भी वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।