Operation Sindoor फिल्म के लिए अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच छिड़ी जंग? ट्विंकल खन्ना ने बताई अंदर की बात
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिस पर अब फिल्म भी बन रही है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के जंग छिड़ी है या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। विक्की ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी भूमिका के लिए खूब तारीफें बटोरीं और अक्षय कुमार तो उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा देशभक्ति वाली फिल्मों में काम किया है।
ऐसे में जब फिल्मी गलियारों में चर्चा शुरू हुई है कि आगामी फिल्म ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) बन रही है तो सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच जंग छिड़ गई है। अब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अंदर की बात बताई है।
क्या अक्षय और विक्की के बीच छिड़ी जंग?
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपना एक नया कॉलम लिखा है जो फेक न्यूज पर आधारित है। इस कॉलम में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के लिए अक्षय और विक्की के बीच जंग' की अफवाह पर भी बात की और बताया कि जब उन्होंने अपने पति से इस बारे में पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया।
Photo Credit - Instagram
ट्विकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा, "मैं आयोडीन सॉल्यूशन से पनीर टेस्ट कर सकती हूं लेकिन सच्चाई का लिटमस टेस्ट क्या है? मेरे पास ट्वीट्स की झड़ी लग जाती है और मैं घर के मुखिया (अक्षय) को फोन करके बहस करना शुरू कर देती हूं।" ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने तुरंत अक्षय से इस ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को लेकर सवाल कर दिया।
ट्विंकल ने बताया सच
एक्टिंग छोड़ लेखिका बनीं ट्विंकल ने अक्षय को कॉल करके पूछा, "'मैंने अभी पढ़ा है कि आप विक्की कौशल से इस बात पर लड़ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म कौन बनाएगा।' वह आह भरते हुए कहते हैं, 'यह झूठी खबर है और मेरे पैर में आग लगी है, इसलिए मैं आपको बाद में फोन करूंगा।' अगर वह फोन काटना चाहता है तो उसे वाकई बेहतर बहाने बनाने चाहिए।"
यह भी पढ़ें- Vishal Mishra ने खाई कसम, India-Pakistan तनाव में तुर्की-अजरबैजान को किया बॉयकॉट
हर चीज पर शक कर रही हैं ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि जब अक्षय कुमार घर लौटे तो उनके पैर में बेंडेज लगा था। उन्हें एहसास हुआ कि उनके पति सच बोल रहे थे। ट्विंकल ने कहा, "जाहिर है, एक सीन के लिए उनके पैर में वाकई आग लगी थी। आजकल, यह पता लगाना इतना मुश्किल है कि क्या सच है, इसलिए मैं हर जानकारी को शक की नजर से देखती हूं।"
ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही है फिल्म
बता दें कि 7 मई को भारतीय सैन्य बलों ने आतंकी संगठन की कमर तोड़ने के लिए पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर मिशन चलाया था। इस मिशन के मात्र तीन दिन बाद ही उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही फिल्म का एलान कर दिया और पहला पोस्टर भी जारी कर दिया था। इसके चलते लोग नाराज भी हुए थे और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।