Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna ने बताया पाकिस्तान को सबक सिखाने का फॉर्मूला, मावरा होकेन समेत इन सितारों पर कसा तंज

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:16 PM (IST)

    भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर कार्रवाई को लेकर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने तंज कसा है। उन्होंने फिल्मों के पोस्टर से मावरा होकेन (Mawra Hocane) फवाद खान और माहिरा खान जैसे सितारों को हटाने पर प्रतिक्रिया दी। ट्विंकल ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का क्या बेहतरीन फॉर्मूला बताया है। इसमें उन्होंने पॉपुलर सिंगर डिंचेक पूजा का जिक्र भी किया।

    Hero Image
    ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का बताया फॉर्मूला (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए गए और फिल्मों के पोस्टर से उनके नाम तक हटा दिए गए। इसमें सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा होकेन का नाम भी शामिल है। म्यूजिक प्लेटफॉर्म से एक्ट्रेस की तस्वीर भी हटा दी गई है। वहीं, अब एक्टर फवाद खान की तस्वीर कपूर एंड सन के पोस्टर पर नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं, माहिरा की फोटो भी रईस फिल्म के पोस्टर से हटा दी गई है। इस तरह के तमाम घटनाक्रमों पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना हर विषय पर अपने कॉलम में बात करती हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तानी सितारों पर की जा रही कार्रवाई पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने तंज कसते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्या करने की सलाह दी है।

    Photo Credit- IMDb

    ट्विंकल खन्ना ने कसा पाकिस्तानी सितारों पर तंज

    टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने सनम तेरी कसम फिल्म के बारे में बात की। अक्षय कुमार की पत्नी ने लिखा, 'सिनेमाघरों में सनम तेरी कसम के री-रिलीज के बाद से मैं इसके गाने बार-बार सुन रही हूं। स्पॉटिफाई पर गाने चलाते समय मैंने ध्यान दिया कि एल्बम कवर से मावरा का फोटो हटा दिया गया। फिर मैंने अपनी खोज जारी रखी और पता लगा कि फवाद खान और माहिरा खान जैसे अन्य सितारों को भी फिल्मों के पोस्टर से हटाया जा चुका है।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Operation Sindoor फिल्म के लिए अक्षय कुमार-विक्की कौशल के बीच छिड़ी जंग? ट्विंकल खन्ना ने बताई अंदर की बात

    ट्विंकल खन्ना के बारे में सभी जानते हैं कि 'वह अपने व्यंग्य करने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'एक अच्छे नागरिक होने के नाते मैं भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहती हूं। ऐसे में मैं प्रस्ताव देना चाहती हूं कि हम आबिदा परवीन और फरीदा खानम के सभी गानों को टिंचैक पूजा से डब करवाते हैं। इससे सच में पाकिस्तानियों को सबक मिलेगा।'

    ये भी पढ़ें- जब Dimple Kapadia ने सबके सामने Rajesh Khanna की गर्लफ्रेंड को कहा था आंटी, बार-बार मारती थीं ताने