Udaipur Files: फिल्म की स्क्रीनिंग में रिजर्व रखी गई सीट, कन्हैयालाल के बेटे की जनता से भावुक अपील
विजय राज (Vijay Raj) इन दिनों अपनी फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में विजय राज के साथ रजनीश दुग्गल प्रीति झंगियानी कमलेश सावंत और मुश्ताक खान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी कन्हैया लाल मर्डर केस पर आधारित है। फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था अब आखिरकार इसे रिलीज कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्हैया लाल हत्याकांड से प्रेरित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उदयपुर फाइल्स की कहानी 2022 के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बेस्ड है। कन्हैयालाल साहू ट्रेलर थे और उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके में अपनी दुकान चलाते थे। काफी लंबे समय से फिल्म को लेकर विवाद चल रहा था और इस पर रोक लगाए जाने की मांग की जा रही थी।
क्यों मचा है बवाल?
दरअसल, इस फिल्म को लेकर कुछ समुदायों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा खड़ा हो सकता है। इसी दावे के साथ फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की जा रही है। अब आखिरकार फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। मूवी में विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में रिलीज होगी Udaipur Files, दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार
अब रिलीज के दिन, कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने जनता से एक भावुक अपील की। उन्होंने लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया और इसे सिर्फ़ एक कहानी से कहीं बढ़कर बताया।
बेटे ने की खास अपील
यश ने एएनआई को बताया,"यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है, यह हमारे देश के लोगों के लिए एक संदेश है। 28 जून को मेरे पिता के साथ जो हुआ और कैसे आतंकवाद हमारे देश में जड़ें जमा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे यह फिल्म देखें और सच्चाई जानें। यह किसी धर्म का विरोध करने या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई गई है। इसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और आतंकवाद के खतरनाक चेहरे को उजागर करना है।"
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | On release of 'Udaipur Files: Kanhaiya Lal Tailor Murder' film, son of Kanhaiya Lal, Yash Sahu, says, "... I appeal to the people of the country to watch the movie and know what happened with my father on June 28 and how the roots of terrorism are… pic.twitter.com/MKQPocOL3J
— ANI (@ANI) August 8, 2025
थिएटर में खाली छोड़ी गई एक सीट
यश ने बताया कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि उनकी मां फिल्म नहीं देख पाईं, लेकिन उनके पिता के लिए थिएटर में एक खाली सीट आरक्षित रखी गई थी, जिस पर उनकी तस्वीर लगी थी, ताकि उनकी उपस्थिति दर्ज कराई जा सके।
उदयपुर में कर दी थी हत्या
के अनुसार, कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के निर्माण और रिलीज़ में सहयोग दिया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भी पूरी मदद की। उन्होंने कहा, "इस समर्थन ने हमें न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की ताकत दी है।" कन्हैया लाल की हत्या 28 जून, 2022 को उदयपुर में हुई थी, जब दो हमलावरों ने उनकी दुकान में घुसकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर टिप्पणी करने के आरोप में उनकी हत्या कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।