Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur Files: रिलीज के बाद से निर्माता को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी, सोशल मीडिया पर गहराया मुद्दा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:22 AM (IST)

    उदयपुर फाइल्स शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी। इसके बाद से फिल्म के निर्माता अमित जानी ने एक्स पर खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फिल्म साल 2022 में हुए कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित है। विजय राज ने इसमें मु्ख्य भूमिका निभाई है।

    Hero Image
    उदयपुर फाइल्स के निर्माता को धमकी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमाम विवादों के बाद विजय राज स्टारर उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को पहले बैन करने की बात की जा रही थी। कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित फिल्म की कहानी पर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी विवाद हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल पर निर्माता को मिल रही धमकी

    अब फिल्म के निर्माता अमित जानी का कहना है कि मूवी रिलीज के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें एक नंबर से बार-बार कॉल आ रही है और एक शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

    उन्होंने ट्वीट किया, "+971566707310 नंबर से लगातार बम से उड़ाने की,गोली मारने की धमकी और गाली गालौच की जा रही है। ये खुद को बिहार का रहने वाला और खुद का नाम तबरेज बता रहा है। इसपर मुकद्दमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए।"

    यह भी पढ़ें- 'उदयपुर फाइल्स' देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज, बेटों ने हाथ में पिता कन्हैयालाल की फोटो लेकर देखा पहला शो

    पिछले महीने दी गई थी सिक्योरिटी

    अभी पिछले ही महीने, केंद्र सरकार ने उदयपुर फाइल्स के निर्माता को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 'Y' श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की थी। यह सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्माता को पुलिस से संपर्क करने और सुरक्षा मांगने की अनुमति दिए जाने के कुछ दिनों बाद दी गई है क्योंकि उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था। वाई श्रेणी की सुरक्षा में कमांडो सहित 8 से 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जो व्यक्ति की चौबीसों घंटे सुरक्षा करते हैं।

    साल 2022 का है मामला

    'उदयपुर फाइल्स' कन्हैया लाल साहू नामक एक दर्जी की हत्या पर आधारित है। यह घटना 2022 में हुई थी और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की गई थीं। हालांकि, केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को फिल्म को मंजूरी दे दी और निर्माताओं ने इसे 8 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें- Udaipur Files: फिल्म की स्क्रीनिंग में रिजर्व रखी गई सीट, कन्हैयालाल के बेटे की जनता से भावुक अपील