उमराव जान के डायरेक्टर ने अमिताभ-रेखा के रिश्ते पर किया कमेंट, कहा- 'खुद को शादीशुदा मानती...'
अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित प्रेम संबंधों में से एक है। लेकिन ये अभी भी रहस्य है क्योंकि दोनों अभिनेताओं ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब रेखा की फिल्म उमराव जान के डायरेक्टर ने इस पर कई राज खोले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा काफी लंबे समय से अमिताभ बच्चन को पसंद करती थीं ये बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में थे और ऐसी भी खबरें आईं कि इनकी शादी होने वाली थी। अब निर्देशक मुजफ्फर अली ने अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच कथित संबंधों के बारे में खुलकर बात की है।
फिल्म उमराव जान के समय का सुनाया किस्सा
यह चर्चा उनकी फिल्म उमराव जान के 27 जून को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के बाद फिर से प्रकाश में आई। फिल्म निर्माता ने रेखा की जीवनी, रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में उनके रिश्ते के बारे में अपनी राय रखी। इसे यासर उस्मान ने लिखा है।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने रेखा के लिए शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस हो गए कन्फ्यूज
मन से मानती थीं अपना पति
मुज़फ़्फ़र ने यासर उस्मान को ये बातें बताई थीं जिसे उन्होंने बाद में अपनी किताब में लिखा। यासर उस्मान ने लिखा,"रेखा एक बहुत ही संवेदनशील महिला हैं। उमराव जान की दिल्ली में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हमारे सेट पर आकर बैठते थे। यह एक सच्चाई है। जब भी अमिताभ का ज़िक्र होता, तो वह हमेशा 'इनको, इन्होंने' कहकर बात करती थीं, जैसे खुद को शादीशुदा मानने वाली महिलाएं करती हैं। मुझे लगता है कि वह खुद को शादीशुदा मानती थीं।"
जया से एक्टर ने की है शादी
उन्होंने आगे कहा,"फिल्म इंडस्ट्री में रेखा और अमिताभ के कई सहयोगियों के विपरीत, मुज़फ़्फ़र अली संकोची नहीं थे। वह सीधे और स्पष्ट थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,'वह हैं और उनसे प्यार करती थीं। उन्हें निश्चित रूप से उन्हें एक पहचान देनी चाहिए थी। अमिताभ को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी।' अमिताभ बच्चन ने 1973 में अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की थी। 80 के दशक में, जब अमिताभ और रेखा के अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं, तो निर्देशक यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म सिलसिला के बारे में बीबीसी एशिया को एक इंटरव्यू दिया था,जिसमें तीनों अभिनेता मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिल्म निर्माता ने कहा, "मैं हमेशा डरा हुआ और चिंतित रहता था, क्योंकि यह वास्तविक जीवन का परदे पर आना था। जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी प्रेमिका हैं; एक ही कहानी चल रही है। कुछ भी हो सकता था, क्योंकि वे दोनों साथ काम कर रहे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।