Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरोइन ही नहीं 70 के इस एक्टर का भी दीवाना था Dawood Ibrahim, दुबई के घर में बुलाकर पिलाई थी चाय

    Updated: Thu, 08 May 2025 05:01 PM (IST)

    बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का एक समय पर काफी गहरा नाता रहा है। दाउद इब्राहिम का नाम मंदाकिनी से लेकर अनीता अयूब जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। हालांकि कभी भी एक्ट्रेसेज ने इसे नहीं स्वीकारा। दाउद सिर्फ एक्ट्रेस का दीवाना ही नहीं था बल्कि एक एक्टर भी था जिसका अंडरवर्ल्ड डॉन जबरा फैन था और इसके बारे में खुद अभिनेता ने खुलासा किया था।

    Hero Image
    इस दिग्गज का जबरा फैन था दाउद इब्राहिम/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में एक समय ऐसा था जब एक्टर्स अंडरवर्ल्ड के डर के साए में जीते थे। एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे हो, या फिर कुछ गिने चुने सितारों की अंडरवर्ल्ड से खास दोस्ती, दबी जुबान में आज भी उनके किस्से बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी दाऊद इब्राहिम और हाजी मस्तान जैसे डॉन पैसा लगाते थे और मेकर्स पर ये दबाव बनाते थे कि वह अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट करें जिन्हें वह चाहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद इब्राहिम का नाम तो न जाने कितनी बॉलीवुड हसीनाओं के साथ जुड़ा और उनके इश्क के किस्से मशहूर हुए। डॉन की एक्ट्रेस संग लव लाइफ के बारे में तो लोगों को काफी कुछ पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि डॉन को बॉलीवुड का एक एक्टर बेहद पसंद था, जिसे उन्होंने दुबई के बंगले में खास तौर पर बुलाकर चाय पिलाई थी, जिसका खुलासा इस अभिनेता ने किया था। कौन है वह, चलिए जानते है थ्रो-बैक थर्सडे की इस स्टोरी में: 

    इस अभिनेता का बहुत बड़ा फैन था दाऊद इब्राहिम 

    बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम जमाने वाला और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को भी अपना जबरा फैन बनाने वाला ये अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि ऋषि कपूर थे। दिवंगत अभिनेता ने अपनी ऑटोबायोग्राफ्री के दाऊद से जुड़े दो-तीन किस्सों के बारे में बताया था। अपनी किताब में बॉबी एक्टर ने बताया था कि साल 1988 में जब वह दुबई में आशा भोसले और आरडी बर्मन के एक इवेंट को अटेंड करने  गए थे, तो वहां पर दाऊद से जुड़ा हुआ एक शख्स उन्हें नोटिस कर रहा था। 

    rishi kapoor_dawood ibrahim

    Photo Credit- X Account 

    ऋषि कपूर ने बुक में आगे बताया, "एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि दाऊद साहब बात करेंगे"। उसके बाद दाऊद ने अभिनेता को अपने दुबई के घर आने का न्यौता दिया। जब ऋषि कपूर अपने दोस्त के साथ पहुंचे तो दाऊद ने खुद उनका स्वागत करके उन्हें चाय और बिस्किट ऑफर किए। 

    यह भी पढ़ें: इस हीरोइन ने Rishi Kapoor को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़, पिता Raj Kapoor की वजह से पड़े थे तमाचे!

    ऋषि कपूर के जाने से पहले दाऊद ने कही थी ये बात

    ऋषि कपूर ने अपनी बुक में ये भी बताया कि जब वह गपशप के बाद जब वह जाने लगे तो दाऊद इब्राहिम ने उन्हें कहा, "अगर तुम्हें कुछ भी चाहिए, पैसा या कुछ तो बिना झिझक के मुझे फोन करना"। ये तो ऋषि कपूर की डॉन संग पहली मुलाकात थी। दूसरी मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा था कि, सेकंड बार वह दाऊद से तब मिले थे, जब उनकी नीतू कपूर से शादी हो गई थी। 

    rishi kapoor

    Photo Credit- Instagram

    दरअसल शादी के बाद ये कपल दुबई के एक मॉल में घूम रहा था, जहां उनकी टक्कर डॉन से हुई। इस मुलाकात के दौरान दाऊद ने ऋषि कपूर को कुछ खरीदकर देने का आग्रह किया, लेकिन अभिनेता ने कुछ भी लेने से सीधा इनकार कर दिया। यहां तक की दोनों का नंबर भी एक्सचेंज हुआ, लेकिन सिर्फ दाऊद ही ऋषि कपूर को अपना नंबर दे पाए, उस समय फोन उपलब्ध न होने के कारण अभिनेता ने नंबर नहीं दिया। 

    राज कपूर के निधन पर भी किया था कॉल 

    ऋषि कपूर ने बताया कि जब 1988 में उनके पिता राज कपूर का निधन हुआ था, उस दौरान भी बड़े ही प्यार से दाऊद इब्राहिम ने फोन करके उनका और परिवार का हालचाल लिया था। इस बुक में उन्होंने ये क्लियर किया कि जब वह 1988  और 1989 में उनसे मिले थे, तो वह बहुत ही सभ्य अंदाज में उनसे मिले थे।

    हालांकि, उन्हें भी ये समझ नहीं आया कि अचानक दाऊद ने भारत पर हमला क्यों किया। ऋषि कपूर ने बताया कि उन दो मुलाकातों के बाद वह कभी उनसे नहीं मिले। 

    यह भी पढ़ें: बॉबी फिल्म में जिसने Rishi Kapoor के गले पर लगाया था चाकू, असल जिंदगी में उनके लगते हैं मौसा