रोमांस का मौसम फिर लौटेगा, सैयारा और धड़क 2 के बाद सिल्वर स्क्रीन पर छाएंगी ये लव स्टोरी फिल्में
हिंदी सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों का दौर फिर लौट रहा है। सैयाार (Saiyaara) की सफलता के बाद अब दर्शकों के बीच इस जॉनर की मूवीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हाल ही में धड़क 2 फिल्म भी रिलीज हुई है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में किन रोमांटिक फिल्मों पर सभी की निगाहें होंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के शौकीन पहले से ही रोमांटिक फिल्मों पर प्यार लुटाते आए हैं। बीच में मेकर्स ने एक्शन वाली फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर दिया, लेकिन दर्शकों को इस तरह की कुछ फिल्मों से बोरियत महसूस होने लगी। म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयाार की सफलता के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर लोगों का झुकाव इस जॉनर की फिल्मों की तरफ बढ़ता जा रहा है। हाल ही में धड़क 2 रिलीज हुई है। सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा बेहतर नहीं है, लेकिन इसकी चर्चा जरूर चल रही है।
ऐसे में बात उन अपकमिंग रोमांटिक फिल्मों की कर रहे हैं, जो एक बार फिर सिनेमा लवर्स के बीच प्यार की कहानी दिखाने वाली मूवीज का क्रेज बढ़ा सकती है। आइए देखते हैं कि आने वाले दिनों में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
अंदाज 2 फिल्म
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की साल 2003 में रिलीज हुई अंदाज का सीक्वल अंदाज 2 है। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी सुनील दर्शन ने निभाई है। वहीं, स्टार की बात करें, तो इसमें आयुष कुमार, आकाश और नताशा फर्नांडीज ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। यह एक लव ट्राएंगल को दिखाती है। यह फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- प्यार का इजहार करना हो गया मुश्किल? इन बॉलीवुड फिल्मों से सीखें रोमांटिक प्रपोजल के तरीके
परम सुंदरी
अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में परम सुंदरी का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी में उत्तर भारतीय लड़के (परम) और दक्षिण भारतीय लड़की (सुंदरी) की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। यह फिल्म उस मुद्दे को दिखाएगी, जब दो अलग-अलग संस्कृति और भाषा के लोग प्यार में पड़ते हैं, तो उनका रिश्ता कैसा रहता है। मूवी की रिलीज डेट की बात करें, तो यह 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
तेरे इश्क में
डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी तेरे इश्क का नाम बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। यह रोमांटिक जॉनर की फिल्म है। वहीं, इसकी कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। संगीत की बात करें, तो इसकी जिम्मेदारी ए आर रहमान ने निभाई है।
रिलीज डेट की बात करें, तो यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल सिनेमा लवर्स के बीच इसकी खूब चर्चा चल रही है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद इन अपकमिंग मूवीज पर टिकी हैं निगाहें, क्या लौटेगा रोमांटिक फिल्मों का दौर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।