Urvashi Rautela ने रिलेशनशिप पोस्ट में फिर खींचा क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम? भड़के यूजर्स ने दे दिया ऐसा टैग
Urvashi Rautela सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वालीं उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक बार फिर से एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देख फैंस को लग रहा है कि वह रिलेशनशिप मामले में फिर से क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम खींच रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urvashi Rautela Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों की वजह से एक्ट्रेस की चर्चा हो न हो, लेकिन ऋषभ पंत का जब-जब नाम आता है, तब-तब उर्वशी भी चर्चा में आ जाती हैं। कई बार यूजर्स उनके पोस्ट को ऋषभ पंत के साथ जोड़ते हुए उन्हें ट्रोल कर देते हैं।
अब हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला, जब उर्वशी रौतेला को अपने एक रिलेशनशिप पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने उर्वशी रौतेला को नेटिजन्स तरह-तरह के टैग देते हुए नजर आए।
उर्वशी रौतेला ने रिलेशनशिप में खींचा ऋषभ पंत का नाम?
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला कोलकाता में एक इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंची थीं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की।
उन्होंने खुद की एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली, जिसमें वह लिंडा गुडमैन की बुक 'लव साइंस' पढ़ती दिखाई दे रही हैं। उर्वशी ने वीडियो में किताब का वो पन्ना शेयर किया जहां तुला और मीन राशि के बीच प्रेम अनुकूलता के बारे में लिखा गया था।
Goddess Urvashi is a Piscean but no points for guessing who is ‘coincidentally’ a Libran. (PS, a certain Mr RP’s birthday is Oct 4)
उर्वशी मीन राशि की हैं। हालांकि, यूजर्स ने एक बात जो नोटिस की वह ये थे कि कैसे उर्वशी ने खासकर उस पेज की वीडियो शेयर की, जहां तुला और मीन राशि की कम्पैटिबिलिटी के बारे में लिखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेटर ऋषभ पंत तुला राशि के हैं।
सोशल मीडिया पर उर्वशी पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
उर्वशी की इस इंस्टा स्टोरी को रेडिट ने भी शेयर किया। वीडियो देखने के बाद ऋषभ पंत के फैंस इस बात से खफा दिखे कि आखिर सब कुछ खत्म होने के बाद भी उर्वशी क्यों बार-बार इनडायरेक्टली ऋषभ पंत के नाम को बीच में लाती हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "उर्वशी की ये हरकत बहुत ही घटिया है। मुझे सच में अब पंत के लिए बहुत ही बुरा लगता है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "उर्वशी मीन राशि की हैं, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाने की भी जरूरत नहीं है कि कौन तुला राशि का है"।
एक अन्य यूजर ने लिखा, "ओह माय गॉड, ये बहुत ही घटिया हरकत है। मैं समझ गई कि उन्हें ऋषभ पर क्रश है, हम सब अतरंगी हरकतें करते हैं जब हम किसी को पसंद करते हैं। लेकिन इस तरह का पोस्ट डालना, खुद का उल्लू साधने जैसा है"। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उर्वशी को स्टॉकर का टैग दे दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।