Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ Urvashi Rautela का लग्जरी बैग, एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:31 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने आरोप लगाया है कि विंबलडन 2025 में भाग लेने के लिए मुंबई से ब्रिटेन के गैटविक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनका सामान चोरी हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी आवाज़ उठाई और अपने खोए हुए बैग को वापस पाने में तत्काल मदद की गुहार लगाई।

    Hero Image
    उर्वशी रौतेला ने शेयर की विंबलडन से फोटो (इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। अभिनेत्री ने दावा किया कि मुंबई से विंबलडन जाते समय लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर उनका लग्जरी हैंडबैग चोरी हो गया। इसी के साथ उन्होंने अपनी फ्लाइट की डिटेल्स भी शेयर की हैं और अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

    उर्वशी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डिओर बैग की एक तस्वीर,टिकट की जानकारी और अन्य जरूरी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि वो एमिरेट्स एयरलाइंस से ट्रेवल कर रही थीं। एक्ट्रेस ने लिखा, "अन्याय सहना, अन्याय को दोहराना है। #विंबलडन के दौरान मुंबई से @एमिरेट्स की उड़ान के दौरान @gatwickairport पर मेरा @wimbledon @dior ब्राउन बैगेज बेल्ट से चोरी हो गया। बैगेज टैग और टिकट ऊपर है। इसे वापस पाने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध कर रही हूं।"

    यह भी पढ़ें- ‘कांस की क्वीन...’ Urvashi Rautela का दावा हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने की उनकी तारीफ

    View this post on Instagram

    A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

    13 जुलाई को गई थीं विंबलडन

    बता दें कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अभी तक उनकी शिकायत का जवाब नहीं दिया है। बता दें कि उर्वशी 13 जुलाई को विंबलडन में नजर आई थीं। इस बड़े खेल आयोजन में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने एक खूबसूरत सफेद ड्रेस पहनी थी जिसमें बारीक डिजाइन थे, लेकिन लोगों का ध्यान उनके बैग ने खींचा।

    View this post on Instagram

    A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

    इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

    वह स्टेडियम में एक भूरे रंग के हर्मीस हैंडबैग लेकर बैठी थीं, जिसमें चार लबुबू गुड़िया लटक रही थीं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उनके पास जो लबुबू हैं वो फेक हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार फिल्म जाट और डाकू महाराज में देखा गया था। फिल्म साल 2025 की पहली छमाही में रिलीज हुईं थी। डाकू महाराज से उनका गाना Dabidi Dibidi काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

    फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था। डाकू महाराज दुनिया भर में 12 जनवरी 2025 को संक्रांति के दिन रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹130-150 करोड़ से अधिक की कमाई की। यह 2025 की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela Boyfriend: उर्वशी रौतेला को मिल गया प्यार, मिस्ट्री मैन संग फोटो ने बढ़ाई हलचल?