Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘कांस की क्वीन...’ Urvashi Rautela का दावा हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने की उनकी तारीफ

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:30 PM (IST)

    सुर्खियों में कैसे रहना है ये एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अच्छे से जानती हैं। फिर चाहें वो किसी सवाल का बेतुका जवाब देकर होना हो या सोशल मीडिया पर किसी दावे से। उर्वशी अपने ऐसे ही कुछ बयानों की वजह के चर्चा में रहती हैं। इस बार उर्वशी ने दावा किया कि लियोनार्डो ने उन्हें क्वीन ऑफ कांस कहा है।

    Hero Image
    उर्वशी रौतेला ने शेयर की लियोनार्डो के साथ तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दो साल पहले जब भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 2023 के कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस ने यहां से ब्लू पाउट के साथ खूबसूरत रेड कार्पेट लुक शेयर किया था। उनके एक इंटरव्यू ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने हॉलीवुड के दिल की धड़कन लियोनार्डो डिकैप्रियो का जिक्र किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी रौतेला ने की लियोनार्डो से मुलाकात

    उस समय, उर्वशी ने टाइटैनिक अभिनेता के फ्रांस के प्रति आकर्षण के बारे में बात की थी। खैर, इस साल उर्वशी 2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रेंच रिवेरा पहुंची थी। एक बार फिर अपने बैक टू बैक ग्लैमरस लुक से रेड कार्पेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी इस जर्नी का सबसे मुख्य आकर्षण लियोनार्डो से मिलना था, जिसका सबूत उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    उर्वशी ने लियोनार्डो को बताया फ्रांस का दीवाना

    साल 2023 में, एशियन कल्चर वल्चर के साथ बातचीत में, उर्वशी रौतेला ने कहा था,"मुझे वास्तव में लगता है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो को फ्रांस से किसी तरह का आकर्षण है, मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वह कांस के बहुत ज्यादा दीवाने हैं, क्योंकि मैंने उन्हें पिछले साल देखा था। वह हमेशा फ्रांस में रहते हैं। है न?"

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral_starlight (@viral_starlight)

    एक्ट्रेस को किया गया था काफी ज्यादा ट्रोल

    उस समय, उर्वशी को ऑनलाइन काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था ने फटकार लगाई थी, जिन्होंने उन पर लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम का गलत उच्चारण करने का आरोप लगाया था। खैर, इस साल हॉलीवुड स्टार के साथ उनकी सेल्फी उन नेटिज़न्स के लिए एक तमाचा है, जिन्होंने उनका मजाक उड़ाया था। क्यूट तस्वीर के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, "जब लियोनार्डो डिकैप्रियो आपको कांस की क्वीन कहते हैं। धन्यवाद, लियो... अब यह एक टाइटैनिक तारीफ है।

    फैंस लेने लगे एक्ट्रेस की तफरी

    एक तरफ जहां कुछ फैंस इस सेल्फी का तरीफ कर रहे वहीं कुछ ने उर्वशी पर व्यंग्य करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,"लियो अगली सुबह -डाकू महाराज की अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने वाले पहले हॉलीवुड अभिनेता।"