Rishabh Pant की हाइट का उर्वशी रौतेला ने उड़ाया था मजाक? ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस के बदले सुर
IPL 2024 में ऋषभ पंत की क्रिकेट के मैदान में शानदार वापसी के बाद जहां फैंस खुशी मना रहे हैं तो वहीं क्रिकेटर पर इनडायरेक्टली निशाना साधने के लिए यूजर्स ने Urvashi Rautela को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है। ऋषभ पंत की हाइट का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला अब हाल ही में अपनी सफाई पेश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी संभाल रहे ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार गेम को लेकर तो चर्चा में हैं ही, लेकिन इसके अलावा बीते दिनों क्रिकेटर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की वजह से फिर से सुर्खियों में आ गए थे।
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच नोक-झोंक का सिलसिला जारी रहता है। एक बार तो ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला के खुद पर निशाना साधने से इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट तक कर दिया था। हालांकि, इसके बावजूद भी उर्वशी की बातों में कही न कहीं यूजर्स को क्रिकेटर का जिक्र सुनने को मिला है।
बीते दिनों उर्वशी रौतेला ने एक मेट्रोमोनियल एड के लिए शूट किया, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों को लगा कि वह फिर से ऋषभ पंत के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। अब हाल ही में उर्वशी रौतेला ने उस पर अपनी सफाई पेश की है।
उर्वशी रौतेला के ट्रोलिंग के बाद बदले सुर
उर्वशी रौतेला ने बढ़ती हुई ट्रोलिंग को देखते हुए अब अपनी सफाई देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को करते हुए उन्होंने लिखा, "ये एक जनरल ब्रांड स्क्रिप्ट है और उनका नजरिया है। किसी पर भी डायरेक्ट निशाना नहीं साधा गया है।
यह भी पढ़ें: JNU में दिखेंगी सच्ची घटनाएं, डायरेक्टर ने बताया क्यों रखा फिल्म का नाम 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी'
सकारात्मकता फैलाओ। जिम्मेदार होने के नाते मुझे यह बखूबी समझ आता है कि ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते इसका किसी पर भी क्या असर पड़ सकता है।
उर्वशी ने इनडायरेक्टली साधा था ऋषभ पंत पर निशाना
हाल ही में उर्वशी रौतेला मेट्रोमोनियल एड को लेकर चर्चा में आईं। इस एड में उर्वशी कहती हैं, "मैंने हर तरह के लोग देखें हैं, बिजनेसमैन, एक्टर्स, सिंगर्स और बैट्समैन, कुछ लोग तो मेरी हाइट के भी नहीं हैं। उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर्स की बात करते हुए बल्ले का एक्शन भी किया, जिसके बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।
कई यूजर्स को लगा कि उर्वशी रौतेला फिर से क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम से फिर से पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रही हैं। एक यूजर ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा, "हाइट का हमें नहीं पता, लेकिन उनकी को सफलता है, वह आप सात जन्मों में भी नहीं पा सकती"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये क्या बोल रही हो आप ऋषभ पंत के बारे में"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।