Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gully Boy के ऑडिशन के दौरान 25 साल के लड़के ने की थी Usha Nadkarni की इंसल्ट, एक्ट्रेस ने कहा- 'बड़े बाप... '

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    उषा नाडकर्णी (Usha Nandkarni) ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के साथ हिट धारावाहिक पवित्र रिश्ता में काम किया था। इस अनुभवी अभिनेत्री ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्हें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए मना कर दिया था।

    Hero Image
    जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता में सविता देशमुख का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को हर कोई आई के नाम से ज्यादा जानता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऑडिशन के 'ट्रेंड' के बारे में खुलकर बात की। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म गली ब्वॉय के लिए उन्हें ऑडिशन देना था लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें अपमानित महसूस हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा- उषा

    ज्यादातर फिल्म निर्माता कलाकारों से ऑडिशन के लिए कैसे पूछते हैं, इस बारे में बात करते हुए, उषा ने बताया कि कैसे हाल ही में उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए फोन आया। उषा ने कहा, "उन्होंने मुझसे पूछा,'क्या तुम्हें रोल चाहिए? तो हमारे ऑफिस आकर ऑडिशन दो।' मैंने उनसे कहा,'मैंने 78 सालों में ऐसा क्या किया है कि तुम मुझे ऑडिशन देने के लिए कह रहे हो?"

    यह भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश के निकले आंसू...Celebrity MasterChef में हुआ पहला एलिमिनेशन, टूट गया इस कंटेस्टेंट का सपना

    साल 2019 में आई थी गली ब्वॉय

    बता दें कि उषा ने साल 2019 में आई फिल्म गली बॉय में काम करने से इनकार कर दिया था। उषा ने कहा,"एक लड़के का कॉल आया, उसने कहा ऑडिशन देने आ जाओ, मैंने कहा बेटे तेरी उम्र क्या है? उसने कहा 25 साल। मैंने कहा जब तेरी मां की शादी नहीं हुई थी ना उस समय से काम कर रही हूं मैं। ये सब फालतू काम नहीं करती मैं ऑडिशन देने के। मैंने पूछा डायरेक्टर कौन है, उसने बताया जोया अख्तर, मैंने कहा वो तो बड़े बाप की बेटी है ना...मेरा काम देख कंप्यूटर पर नाम डाल के मेरा फिर मालूम चलेगा।

    अक्षय कुमार के साथ भी कर चुकी हैं काम

    बता दें कि उषा ने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज़ की फिल्म रुस्तम में भी काम किया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक कॉल आया और उन्हें ऑफिस बुलाया गया, उनका रोल समझाया गया और बस हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए कोई ऑडिशन नहीं देना पड़ा। भले ही यह एक छोटा सा रोल था, फिर भी वे संतुष्ट थीं।

    कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर

    ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, जोया अख्तर और फरहान अख्तर ने टाइगर बेबी फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया था। भारतीय स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन और नेजी के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, आलिया भट्ट, कल्कि केकला, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- Video: Tejasswi Prakash के साथ शूटिंग सेट पर हुआ हादसा, जले हाथ के साथ सुनाई पूर घटना