Vash Level 2 X Review: जानकी बोदीवाला की खौफनाक फिल्म हुई रिलीज, ऑडियंस के दिमाग की बत्ती हुई गुल
शैतान फेम जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala ) एक बार फिर चर्चा में हैं। गुजराती फिल्म वश में आर्या और फिर उसी के रीमेक में अजय देवगन के साथ जाह्नवी बनकर उन्होंने हर दर्शक का दिल जीता। अब वह वश लेवल 2 में नजर आ रही हैं। फिल्म का रिव्यू भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानकी बोदीवाला, हितू कनोडिया, नीलम पांचाल और हितेन कुमार अभिनीत गुजराती फिल्म वश 2023 में रिलीज हुई थी। इस सुपरनेचुरल थ्रिलर को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। मूवी ने बेस्ट गुजराती फीचर फिल्म अवॉर्ड और बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए जनकी बोदीवाला ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते।
क्या थी शैतान की कहानी?
इसी से प्रभावित होकर अजय देवगन ने हिंदी फिल्म शैतान बनाई थी। इसकी कहानी एक ऐसे परिवार पर आधारित है जिसे काला जादू करने वाला एक अजनबी उन्हें अपने वश में कर लेता है और फिर वे अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करते हैं। इस मूवी में अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका नजर आए। फिल्म वशीकरण और काले जादू की एक डरावनी कहानी है।
यह भी पढ़ें- अजय देवगन की Shaitaan में किए गए 4 बड़े बदलाव, इस सीन पर चली सबसे ज्यादा कैंची, हुई 25 प्रतिशत तक की कटौती
अब गुजराती फिल्म वश का दूसरा पार्ट वश लेवल 2 आज यानी 27 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी आने लगे हैं। एक तरफ जहां वश को सभी ने पसंद किया था, वहीं वश 2 को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने ट्वीट किया, "शानदार #वश 2, थिएटर में एक अद्भुत अनुभव।"
wt* wt* ... what an actual crazy good movie #vashlevel2 . man this is what i call horror without ghost, intense,traumatizing,crazy, bone chilling... what an amzing movie from gujrati cinema.. epic movie. must watch..
Gujrati cinema 🔥 📈 proud moment......
— Shwet Parmar ( Bad Sp ) (@BadSParmar) August 27, 2025
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, "#वश 2 एक बार देखने लायक सीक्वल है। पहला भाग शानदार है और दूसरा भाग अधूरा है, जिसका क्लाइमेक्स थोड़ा सुस्त है। #जानकीबोदीवाला अच्छा है। #हितुकनोडिया एक स्टार हैं और बहुत अच्छे हैं। #वश और #शैतान का समग्र प्रभाव गायब है। देखने लायक फिल्म है।"
#vash2 is a good one time watch sequel. The first half is brilliant and the second half is half baked with a laid back climax. #jankibodiwala is good. #HituKanodia is a star and is very good. The overall impact of #Vash and #Shaitaan is missing. Watchable fare. ⭐⭐⭐ pic.twitter.com/SlSMGzK2VO
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) August 27, 2025
एक और यूजर ने लिखा, "#vashlevel2 #vashlevel2review पहले पार्ट का नाम लेवल 2 होना चाहिए और इसका लेवल 1...लेवल 2 में सिर्फ सेट और प्रोडक्शन वैल्यू बढ़ती हुई दिखेगी लेकिन जो इंटेंस डार्क थ्रिल फील था वो पहले पार्ट के साथ मेरी तुलना काफी कम थी फैमिली वॉच मूवी रेटिंग: 6/10
First part ka name level 2 hona chaiye aur iska level 1.....level 2 me sirf sets aur production value badhti Hui dikhegi but jo intense dark thrill feel thi woh first part ke compare me kaafi kamm thi
Family watch movie
Rating : 6/10
— Patel Mihir (@PatelMi54379222) August 27, 2025
वहीं काफी लंबे समय से शैतान 2 को लेकर बात चल रही है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि अजय देवगन अभिनीत फिल्म के निर्माता वश लेवल 2 का रीमेक बनाएंगे या कोई नई स्क्रिप्ट चुनेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।