Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivah 2 से कटा Shahid Kapoor का पत्ता? Alia Bhatt के ऑनस्क्रीन भाई ने किया रिप्लेस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    साल 2006 में एक फिल्म आई थी नाम था विवाह। इस मूवी में शाहिद कपूर और अमृता राव ने लीड रोल निभाया था। सूरज बड़जात्या इसके निर्देशक थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। अब काफी समय से इसके दूसरे पार्ट को लेकर बात चल रही है। खबर है कि शाहिद कपूर इसका हिस्सा नहीं होंगे।

    Hero Image
    फिल्म विवाह में ये एक्टर आएगा नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ को कास्ट किया है। ये एक फैमिली ड्रामा मूवी होगी। डायरेक्टर बहुत जल्द अब एक दूसरी मूवी की प्लानिंग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस एक्टर ने ली शाहिद की जगह?

    न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरज बड़जात्या अपनी कुछ पुरानी कल्ट क्लासिक फिल्मों को मॉर्डन ऐज ड्रामा में तब्दील करने की फिराक में हैं। पोर्टल के अनुसार आयुष्मान को प्रेम के किरदार में कास्ट करने के बाद बड़जात्या अपनी कल्ट फिल्म विवाह को न्यू ऐज ड्रामा में बदलना चाहते हैं। ओरिजनल विवाह में शाहिद कपूर और अमृता राव ने अभिनय किया था। अब इस लिस्ट में वेदांग रैना का नाम आ रहा है जिन्हें हाल ही में आलिया भट्ट के साथ जिगरा में देखा गया था। इस हिसाब से वेदांग अगली कड़ी में शाहिद कपूर को रिप्लेस करेंगे।"

    यह भी पढ़ें- Lord's के मैदान में Shahid Kapoor ने चलाया अपना बल्ला, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मिलाया हाथ; फोटोज वायरल

    सूरज ये ऑफर लेकर वेदांग रैना के पास जा चुके हैं लेकिन अभी इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है कि वेदांग ने ये रोल एक्सेप्ट किया है या नहीं?

    सूरज ने बताई अपने मन की बात

    इससे पहले, आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में बात करते हुए, सूरज ने पीटीआई से कहा था,"हर फिल्म की शूटिंग से पहले मुझे घबराहट होती है। यह घबराहट तब भी थी जब मैंने अपनी पहली फिल्म,'मैंने प्यार किया' बनाई थी। यह (घबराहट) अब भी वैसी ही है। एक निर्माता के तौर पर, यह मायने नहीं रखता कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, बल्कि मायने रखता है कि आप उस विचार या दृश्य से जुड़ पा रहे हैं या नहीं।"

    वेदांग रैन की अपकमिंग मूवी

    वेदांग को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था। वासन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म भाई-बहन की जोड़ी पर आधारित एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा एक्टर के पास अभी एक दिलचस्प फिल्म है। वह इम्तियाज अली की अगली फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'मैं उनके साथ लड़..', Shahid Kapoor के साथ रिश्ते पर सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने तोड़ी चु्प्पी