Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म ने बदल दी थी Dharmendra की किस्मत, चोर का रोल कैसे बन गया था वरदान?

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:07 PM (IST)

    Dharmednra का फिल्मी करियर 6 दशकों से लंबा रहा है। इस दौरान उन्होंने कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 70s के दशक में उनकी एक मूवी ऐसी रही जिसने बतौर अभिनेता उनके करियर को बदलकर रख दिया। इस फिल्म में उन्होंने एक चोर की भूमिका को निभाया था।

    Hero Image
    धर्मेंद्र की सबसे सफल फिल्म (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र सिनेमा जगत का वो नाम है, जो 6 दशक से लंबे फिल्मी करियर के लिए जाना जाता है। एक एक्टर के तौर पर धर्म पाजी हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं और एक वेटरन अभिनेता के रूप में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में भी दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आज हम आपको धर्मेंद्र के करियर की उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 70 के दशक में उनकी किस्मत को बदलकर रख दिया। इस फिल्म में चोरी की भूमिका निभाकर धर्मेंद्र ने हर किसी का दिल जीत लिया। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी। 

    धर्मेंद्र की सबसे बेहतरीन मूवी

    70 का दशक धर्मेंद्र के लिए काफी लकी साबित हुआ था। जिसकी शुरुआत 1971 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म मेरा गांव मेरा देश से हुई थी। इस मूवी में हिंदी सिनेमा के ही-मैन ने चोर अजित के किरदार को (Dharmendra Character Transformation In Mera Gaon Mera Desh) निभाया था। लेकिन कैसे उनका ये किरदार फिल्म में सबका फेवरेट बन जाता है, उसके लिए आपको मेरा गांव मेरा देश को देखना पड़ेगा। 

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर बने Meena Kumari के छोटे भाई, एक्टिंग ऐसी की धर्मेंद्र को पछाड़ जीता लिया था नेशनल अवार्ड

    सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक राज खोसला ने मेरा गांव मेरा देश का निर्देशक किया था। 2 घंटे 28 मिनट की उनकी इस मूवी की कहानी काफी रोचक और यूनिक रही, जो इसकी सफलता का मुख्य कारण रहा। इसके अलावा अभिनेत विनोद खन्ना द्वारा मेरा गांव मेरा देश में निभाया गया डाकू जब्बार सिंह का किरदार आज भी फैंस के जहन में मौजूद है।

    इतना ही नहीं आशा पारेख का निराला अंदाज मेरा गांव मेरा देश के लिए अहम साबित हुआ। इस तरह से धर्मेंद्र की मेरा गांव मेरा देश 1971 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर निकली। इसके बाद धर्मेंद्र के करियर में बहुत बड़ा बदलाव आया और उन्होंने एक सफल एक्टर के तौर पर सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ी 

    70s में धर्मेंद्र की हिट फिल्में

    सिर्फ मेरा गांव मेरा देश ही नहीं बल्कि 70 के दशक में धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक हिट मूवीज दी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • जीवन मृत्यु

    • प्रतिज्ञा

    • लोफर

    • धर्मवीर

    • शोले

    • यादों की बारात

    हैरान करने वाली बात ये रही कि उस दौर में सुपरस्टार राजेश खन्ना का सिक्का चल रहा था, जिसे टक्कर देने वाले एकमात्र अभिनेता धर्मेंद्र थे। 

    ये भी पढ़ें- Hema Malini की प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए Dharmendra ने लगा दिया था पूरा जोर, अस्पताल में बुक कराए थे इतने कमरे