Johnny Walker की तरह लीड रोल के लिए तरसता रहा बेटा, सिनेमा में स्टार बनने का सपना रहा अधूरा
Johnny Walker Son दशकों तक अपने दमदार अभिनय से बड़े पर्दे पर फैंस का मनोरंजन करने वाले अभिनेता जॉनी वॉकर को भला कौन नहीं जानता। जॉनी की तरह उनके बेटे ने भी सिनेमा जगत में किस्मत अजमाई लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। आइए जानते हैं कि वह कौन सा एक्टर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉनी वॉकर वह अभिनेता हुआ करते थे, जो पर्दे पर अपनी कॉमेडी से हर किसी को हंसाने का हुनर रखते थे। 50 और 60 के दशक में जॉनी ने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन 4 दशक से ज्यादा लंबे एक्टिंग करियर में बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी लीड रोल के लिए तरसते रहे।
ठीक यही हाल उनके बेटे का भी रहा, जो सिनेमा में स्टार बनने का सपना लेकर आया था। लेकिन एक्टिंग करियर में महज 4 बॉलीवुड फिल्मों में वह साइड रोल करता दिखा। आइए जानते हैं कि वह अभिनेता कौन है।
जॉनी वॉकर का फ्लॉप बेटा
अभिनेता जॉनी वॉकर बेशक लीड रोल में नजर नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था। कई फिल्में ऐसी रहीं, जिनमें जॉनी लीड रोल वाले एक्टर पर भी भारी पड़े थे। लेकिन ये कमाल उनके बड़े बेटे नासिर खान नहीं दिखा पाए।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दरअसल जॉनी वॉकर ने अभिनेत्री नूरजहां संग निकाह किया था और कुछ सालों बाद उनके घर में नासिर के रूप बेटे का जन्म हुआ। माना जा रहा था बड़ा होकर नासिर अपने पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करेगा।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
लेकिन वह अपने पिता के स्टारडम का कोई फायदा नहीं उठा सके और एक फ्लॉप एक्टर बनकर रहे। हालांकि, फिल्मों में उनके साइड रोल के चर्चा सुनने को मिल जाते हैं। नासिर खान की मुख्य मूवीज रही हैं, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल अदा किया था। उन मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-
-
आशिक (Aashiq)
-
लज्जा (Lajja)
-
कितने दूर कितने पास (Kitne Door Kitne Paas)
-
हम साथ-साथ हैं (Hum Sath Sath Hain)
-
बागवान (Baghan)
-
बजीर (Wazeer)
-
द लंच बॉक्स (The Lunch Box)
बता दें कि आखिरी बार बतौर एक्टर नासिर खान निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।
टीवी पर कमाया खूब नाम
बेशक जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान फिल्मी दुनिया में इतने सफल नहीं रहे, जितने की उनके पिता हुआ करते थे। लेकिन उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने पिता का नाम खूब रोशन किया। कई शानदार टीवी सीरियल्य में नासिर अहम किरदारों को अदा किया था। इतना ही नहीं उन्हें टीवी इंडस्ट्री का बड़ा स्टार माना जाता है। उनके पॉपुलर धारावाहिकों के नाम इस प्रकार हैं-
-
वो
-
केसर
-
हर घर कुछ कहता है
-
हमकदम
-
एक थी बेगम
-
रात होने को है
यह भी पढ़ें- मैं तो मुसलमान हूं तुम अपना... जब Shammi Kapoor को शादी के लिए जॉनी वॉकर ने दी थी अजीब सलाह
यह भी पढ़ें- गुरुदत्त के ऑफिस में घुसकर मचाया था हंगामा, इस एक्टर का Dev Aanand के भाई ने रखा था शराब के ब्रांड पर नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।