Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raaj Kumar की विदेशी बहू के आगे फेल हैं बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हसीनाएं, तस्वीरें देख फिसल जाएगा दिल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    Raaj Kumar Daughter In Law वेटरन एक्टर रहे राज कुमार सिनेमा का एक बड़ा नाम माने जाते थे। बेशक आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फिर भी किसी न किसी वजह से उनकी चर्चा होती है। आज हम आपको राज कुमार की पुत्रवधू के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड के अभिनेता राज कुमार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगभग 4 दशकों तक सिनेमा जगत में राज करने वाले अभिनेता राज कुमार (Raaj Kumar) को भला कौन नहीं जानता। उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही थी। आज हम आपको वेटरन एक्टर के बेटे पुरु राज कुमार की विदेशी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रियल लाइफ में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हसीनाओं पर भारी पड़ती नजर आती हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार राज कुमार की पुत्रवधू (Raaj Kumar Daughter In Law) कौन हैं और वह कैसी दिखती हैं। 

    कौन हैं राज कुमार की पुत्रवधू?

    दरअसल राज कुमार के दो बेटे हैं, जिनमें पुरु घर में बड़े हैं और उन्होंने अपने पिता की तरह सिनेमा जगत में बतौर एक्टर काम किया। ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज संग काम करने के बावजूद पुरु का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला। गौर करें उनकी निजी जिंदगी की तरफ तो पुरु राजकुमार ने साल 2011 में कोरलजिका ग्रडक से शादी रचाई। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- Raaj Kumar का एक्टर बेटा सिनेमा में रहा महाफ्लॉप, 18 साल एक्टिंग कर अचानक हो गया गायब

    कोरलजिका यूरोप के देश क्रोएशिया की रहने वालीं हैं। वह एक पेशेवर मॉडल रहीं और उन्होंने अभिनेता राज कुमार के बेटे पुरु संग शादी रचाने के बाद अपने करियर से किनारा कर लिया। इसके साथ ही वहीं अब इंडिया में रहती हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    कोरा की तस्वीरों की तरफ गौर किया जाए तो वह रियल लाइफ में हद से ज्यादा ब्यूटीफुल लगती हैं। उनकी झील जैसी आंखें किसी का भी दिल आसानी से जीत सकती हैं। खूबसूरती के मामले में कोरलजिका ग्रडक कटरीना कैफ और नोरा फतेही जैसी बड़ी-बड़ी बी टाउन एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    कुल मिलाकर कहा जाए तो राज कुमार की विदेशी बहू के आगे कई हसीनाएं फेल हैं। फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को देखकर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं। 

    कोरलजिका और पुरु की लव स्टोरी

    बताया जाता है कि शादी से पहले कोरलजिका ग्रडक और पुरु राजकुमार ने लगभग 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं रही। एक करीबी दोस्त के जरिए इन दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब कोरलजिका मॉडलिंग के काम से मुंबई आई थीं। धीरे-धीरे इनकी जान पहचान हुई और नजदीकियां बढ़ने लगीं। बाद में 14 अक्टूर 2011 में इन दोनों भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाई। 

    यह भी पढ़ें- Raaj Kumar का अजब-गजब का था टशन, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी 1 लाख रुपये बढ़ा देते थे फीस