Raaj Kumar का अजब-गजब का था टशन, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी 1 लाख रुपये बढ़ा देते थे फीस
Raaj Kumar सिनेमा जगत के वो दिग्गज कलाकार थे जो पर्दे पर अपने निराले अंदाज और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे। यूं तो उनके नाम से जुड़े अनगिनत किस्से मौजूद हैं जो चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वह फ्लॉप मूवीज के बाद भी अपनी फीस को बढ़ा देते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के सितारों से जुड़े अजब-गजब किस्से आपने तो बहुत सुने होंगे। लेकिन दिवंगत अभिनेता राज कुमार (Raaj Kumar) से जुड़ा एक ऐसा रोचक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसको जानकर आपको हैरानी होगी। अमूमन देखा जाता है कि एक्टर सफल मूवीज के बाद अपनी फीस बढ़ाते हैं, लेकिन राज साहब फ्लॉप फिल्मों के बाद ऐसा करते थे।
इसके पीछे का क्या कारण था, वह खुद उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया था। आइए इस लेख में मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
क्यों फीस बढ़ाते थे राज कुमार
राज कुमार को हिंदी सिनेमा के बड़ा ही तुनकमिजाज अभिनेता माना जाता था। वह अपनी शर्तों के आधार पर फिल्मों को किया करते थे। राज का यही अंदाज उनको फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अलग बनाता था। लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राज कुमार अपनी फीस को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया था। जब उनके सेक्रेटरी ने फ्लॉप फिल्म के बाद फीस (Raaj Kumar Fees) बढ़ाने को लेकर सवाल किया था। तब उन्होंने बताया-
ये भी पढ़ें- 14 साल में बन पाई थी Meena Kumari की पाकीजा, पति कमाल अमरोही के वजह से अटक की थी फिल्म
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
देखिए फिल्म का हिट होना या फ्लॉप होना मेरे हाथ में नहीं था। फिल्म चले या न चले, लेकिन मैं फेल नहीं हुआ, इसलिए एक लाख तो बढ़ेगा। क्योंकि मैं बतौर कलाकारअपना सौ प्रतिशत देता हूं और मैं मानता हूं कि मेरे काम में कोई कमी नहीं थी। इसलिए अपने काम के लिहाज से मैं हर फिल्म के बाद फीस बढ़ा देता था। क्योंकि मैं अपने किरदार के साथ मैं पूरा न्याय करता हूं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इस तरह से राज कुमार ने फीस बढ़ोत्तरी मामले पर अपनी राय रखी थी। हालांकि, इस इंटरव्यू के बाद ये सवाल भी खड़े होने लगे थे कि वह असल जिंदगी में काफी घमंडी किस्म के इंसान हुआ करते थे। लेकिन एक दिग्गज अभिनेता के तौर पर इससे कोई असर नहीं पड़ा।
इन मूवीज के लिए लोकप्रिय थे राज कुमार
पर्दे पर राज कुमार के स्वैग और स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं था। 1950 से लेकर 1970 तक उनका एक्टिंग करियर काफी शानदार चला था। 1952 में आई रंगीली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राज साहब ने कई शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीता था। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-
-
मदर इंडिया
-
दिल एक मंदिर
-
घराना
-
नील कमल
-
हीर-रांझा
-
पाकीजा
-
सौदागर
-
मरते दम तक
-
तिरंगा
ऐसी कई शानदार फिल्मों के लिए आज भी राज कुमार को याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Raaj Kumar का एक्टर बेटा सिनेमा में रहा महाफ्लॉप, 18 साल एक्टिंग कर अचानक हो गया गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।