Rajendra Kumar के बेटे ने सिनेमा में मारी थी धांसू एंट्री, बैक टू बैक हिट देने के बाद अचानक हो गया गायब
Rajendra Kumar सिनेमा जगत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रहे। बेशक आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी मूवीज की चर्चा आज भी होती है। लेकिन हम आपको राजेंद्र के सुपरस्टार बेटे (Rajendra Kumar Son) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सिनेमा जगत में धांसू एंट्री मारी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दशकों तक सिनेमा जगत में बतौर अभिनेता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने राज किया था। मदर इंडिया जैसी फिल्म के जरिए राजेंद्र ने रातोंरात शोहरत हासिल की। उनका स्टारडम इतना बड़ा था कि बेशक आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी शानदार मूवीज और इंडस्ट्री में सुनहरे योगदान को याद किया जाता है।
राजेंद्र की तरह उनके बेटे (Rajendra Kumar Son) ने भी फिल्मी जगत में अपार सफलता हासिल की। लेकिन कुछ सफल फिल्में देने के बाद वह अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गया है। आज इस लेख में इसी स्टार किड के बारे में विस्तार से बात होगी।
कहां गुम हुए राजेंद्र कुमार का सुपरस्टार बेटा
राजेंद्र कुमार ने अन्य फिल्मी कलाकारों के तरह अपने बेटे को भी सिनेमा जगत में लॉन्च किया। कुमार गौरव उनके लाड़ले का नाम है और उन्होंने 1981 में आई लव स्टोरी (Love Story) फिल्म के जरिए सनसनी मचाई। कुमार की पहली फिल्म सफल रही और वह नए स्टार के तौर पर उभरे।
ये भी पढ़ें- बेटे कुमार गौरव की 'लव स्टोरी' में विलेन बने थे Rajendra Kumar, नहीं चाहते थे विजयता पंडित बनें घर की बहू
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
पिता का सपोर्ट और कुमार का एक्टिंग टैलेंट उनके काफी आगे तक ले गया। लेकिन निजी जिंदगी में मचे भूचाल के चलते कहीं न कहीं वह विवादों में भी रहे। दरअसल लव स्टोरी को-स्टार विजयता पंडित के साथ कुमार गौरव का नाम जुड़ा। खबरें ये थी कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन कुमार के पिता राजेंद्र नहीं चाहते थे कि उनका बेटा विजेता से शादी करे।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
क्योंकि राजेंद्र ने अपने लाडले का रिश्ता हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्ता के साथ तय कर दिया और विजेता को छोड़कर कुमार ने पिता की बातकर अपना घर बसा लिया। हालांकि 1984 में शादी के बाद भी लंबे समय तक कुमार एक्टिंग के फील्ड में एक्टिव रहे।
कुमार का एक्टिंग करियर
1981 से लेकर साल 2002 तक कुमार गौरव बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में काम करते रहे। इस दौरान उन्होंने 25 से अधिक मूवीज में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। कुमार की पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-
-
लव स्टोरी
-
तेरी कसम
-
हम हैं लाजबाव
-
नाम
-
दिल तुझको दिया
-
सियासत
-
कांटे
बता दें कि साल 2009 से लेकर अब तक कुमार गौरव पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। एक्टिंग के फील्ड को छोड़कर वह बिजनेस की दुनिया में नाम कमा रहे हैं।
ये भी पढे़ें- Kumar Gaurav Birthday: तगड़ा स्टारडम होने के बाद भी ढेर हुई कामयाबी, जानें अब कहां क्या करते हैं कुमार गौरव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।