तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस बिंधू घोष का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
तमिल सिनेमा से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस बिंधू घोष का निधन (Bindu Ghosh Passed Away) हो गया है। 76 साल की उम्र में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सास ली। बिंधू लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थी। अपने फिल्मी करियर में वह सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्ट्रेस और कॉमेडियन बिंधू घोष (Bindu Ghosh Passed Away) के फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बिंधू लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थी। रविवार यानी 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
बिंधू घोष के निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। तमिल सिनेमा में रुचि रखने वाले एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस ने साल 1982 की मूवी कोझी कूवुथु से अभिनय की शुरुआत की थी। अचानक उनके निधन की खबर से तमिल सिनेमा में शोक का माहौल फैल गया है।
परिवार से अलग रह रही थीं एक्ट्रेस
रिपोर्ट के मुताबिक, बिंधू घोष ने खुद कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि उनके परिवार वालों ने उन्हें छोड़ दिया है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस अकेले ही रह रही थीं। इसके बाद एक्ट्रेस शकीला ने उनसे मुलाकात करके उनकी आर्थिक मदद भी की थी। उन्होने बताया था कि बिंधू मुश्किल समय का सामना कर रही थी। जरूरत के समय में एक्ट्रेस के बेटे ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। बता दें कि बिंधू बेहतरीन एक्ट्रेस और कॉमेडीयन होने के अलावा मशहूर कोरियोग्राफर भी थीं।
ये भी पढ़ें- टैक्स भरने में शाह रुख खान से आगे निकले Amitabh Bachchan, इस साल चुकाया इतने करोड का कर
March 16th
Senior Actress #BindhuGhosh Passed Away pic.twitter.com/kK4WD86mdM
— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) March 16, 2025
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की दोपहर उनका देहांत हुआ। उनके बेटे शिवाजी ने जानकारी देते हुए कहा, 'वह कल दोपहर करीब 2 बजे चल बसीं। उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हुआ है।' एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया।
इन स्टार्स के साथ किया था काम
बिंधू घोष की फिल्मों के बारे में बात करें, तो वह कोझी कूवुथु और कलथुर कन्नम्मा जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती थीं। एक्ट्रेस के अभिनय के साथ ही, उनके डांस की भी काफी तारीफ होती थी। तमिल सिनेमा में उन्होंने कई पॉपुलर स्टार्स के साथ काम किया था। इसमें कमल हासन, रजनीकांत, शिवाजी गणेशन, मोहन, प्रभु और विजयकांत जैसे दिग्गज अभिनेताओं का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।