Chhaava के बाद इस बड़ी फिल्म की तैयारी में जुटे Vicky Kaushal, को-स्टार्स के साथ मनाया डायरेक्टर का जन्मदिन
Chhaava की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी आगामी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। शूटिंग के बीच अभिनेता ने थोड़ा समय निकाला और अपने को-स्टार्स व डायरेक्टर के साथ पार्टी की। डायरेक्टर का जन्मदिन मनाने की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। छावा में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म छावा (Chhaava) का दुनियाभर में जलवा दिखाई दे रहा है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए न केवल विक्की को खूब तारीफें मिल रही हैं, बल्कि छावा कमाई के मामले में भी दो कदम आगे है। खैर, यह तो बस शुरुआत है। छावा के बाद विक्की अपनी अगली ब्लॉकबस्टर को लोड करने की तैयारी में जुट गए हैं।
लक्ष्मण उतेकर की छावा में उम्दा परफॉर्मेंस करने के बाद विक्की कौशल ने अपनी आगामी में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म लव एंड वॉर (Love And War) की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने फिल्म सेट से ब्रेक लेकर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।
विक्की कौशल ने मनाया जश्न
24 फरवरी 2025 को संजय लीला भंसाली ने अपना 62वां जन्मदिन मनाया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्टर के जन्मदिन की झलकियां शेयर की हैं। फोटोज में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। भंसाली के साथ-साथ विक्की ने छावा की सफलता का भी जश्न मनाया। वह बधाई वाला केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली ने Love and War को लेकर दिया अपडेट, बोले Sangam की कॉपी नहीं है फिल्म
शूट पर लौटी तिकड़ी
आलिया भट्ट ने यादगार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे डायरेक्टर को सेलिब्रेट करने के लिए हमने नाइट शूट्स से छोटा सा ब्रेक लिया। मैजिशियन सर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं (और हमारे गंगू को भी तीन साल हो गए)। आखिर में विक्की कौशल को बहुत-बहुत बधाई और तालियां जिन्होंने छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चलो अभी पार्टी ओवर। शूट पर वापसी।"
विक्की कौशल की आगामी फिल्म लव एंड वॉर के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं। विक्की पहले भी रणबीर और आलिया के साथ काम कर चुके हैं। आलिया के साथ उन्होंने राजी मूवी में काम किया था जो हिट रही थी और रणबीर के साथ वह संजू में नजर आए थे। मालूम हो कि छावा बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।