Parineeta के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने दी थी विधु विनोद चोपड़ा को गालियां, वजह कर देगी हैरान
विद्या बालन संजय दत्त और सैफ अली खान स्टारर परिणीता (Parineeta) 10 जून 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। परिणीता रिलीज के 20 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की प्रीमियर 18 अगस्त को रखा गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज शामिल हुए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्या बालन की बॉलीवुड में पहली फिल्म 'परिणीता' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान, फिल्म निर्माता ने बताया कि कैसे विद्या ने बड़ी अभिनेत्रियों के बीच से इस रोल को अपने लिए फिक्स किया।
विद्या ने दिए कई सारे स्क्रीन टेस्ट
ऑडिशन के थकाऊ दौर के बाद विद्या को यह भूमिका कैसे मिली? इस बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने स्क्रीनिंग इवेंट में हिंदुस्तान टाइम्स से कहा,"कई बड़ी अभिनेत्रियां परिणीता करना चाहती थीं। लेकिन प्रदीप सरकार ने कहा कि चेंबूर की एक नई लड़की है। इसलिए मैंने कहा, 'चेंबूर की इस लड़की को परख लो।' मैं आमतौर पर एक्टर्स से स्क्रीन टेस्ट के दौरान नहीं मिलता। विद्या कई टेस्ट पार कर चुकी थीं। फिर मैंने प्रदीप से कहा, 'चलो एक अंतिम परीक्षण करते हैं।'
यह भी पढ़ें- लंबी नाक बनी थी Vidya Balan की दिक्कत, प्लास्टिक सर्जरी की सलाह देने वाले शख्स को 'डर्टी' गर्ल ने यूं दिया जवाब
प्रदीप ने तुरंत फोन करने के लिए कहा
वहीं विद्या इतने सारे प्रोसेस से इतनी थक गई थी कि वह वास्तव में अपने आखिरी ऑडिशन में मुझे गालियां द रही थी। मैं उसे यह कहते हुए देख सकता था। विद्या कह रही थी,'वह खुद को क्या समझता है?' तब तक, उसने 20 से 25 टेस्ट दे दिए थे। लेकिन फिर उसने इतना शानदार आखिरी टेस्ट दिया जोकि अविश्वसनीय था। मैंने प्रदीप से कहा, उसे तुरंत फोन करो।
रोल मिलने पर निकल आए आंसू
विद्या ने याद किया कि वह विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट के साथ एनरिक के एक कॉन्सर्ट में थीं जब उन्हें निर्देशक ने फोन किया था। उन्होंने कहा, "दादा (प्रदीप सरकार) ने उन्हें फोन किया। विद्या उस समय कॉन्सर्ट में थीं तो उन्होंने कहा कि वो बाद में उन्हें कॉल करेंगी। लेकिन जब विधु विनोद नहीं मानें तो विद्या ने उन्हें फिर फोन किया।
मिस्टर चोपड़ा ने फोन पर विद्या से कहा,'तेरी जिंदगी बदलने वाली है, बाहर निकल।' मैं सोच में पड़ गई, 'तुम मुझे क्या बताओगे कि मुझे फिर से वो रोल नहीं मिला?' मैंने एक पल के लिए भी कुछ नहीं सोचा, क्योंकि मैं इतने सारे टेस्ट से गुज़र चुकी थी। लेकिन उन्होंने कहा, 'बाहर आओ।' तो मैं बाहर आई और उन्होंने मुझे फ़ोन पर कहा, 'तुम मेरी परिणीता हो।' और मैं वहीं रोने लगी। वो एक अजीब सा पल था।"
क्या है परिणीता की कहानी?
परिणीता साल 2005 में निर्देशित प्रदीप सरकार की एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म की कहानी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम के क्लासिक बंगाली उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में थे। साल 1960 के दशक के कोलकाता में स्थापित, यह कहानी बचपन के दोस्त ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके मासूम प्यार को गलतफहमियों, सामाजिक दबावों और एक अमीर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।