Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे बचा लो', सेट पर ही Vidya Balan पर भड़क गए थे अक्षय खन्ना, मदद मांगने जॉन अब्राहम के पास गई थीं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:34 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में एक फिल्म के सेट से जुड़ा किस्सा बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे एक बॉलीवुड एक्टर ने सेट पर उन पर गुस्सा निकाला और वह डर के मारे जॉन अब्राहम (John Abraham) के पास मदद मांगने चली गई थीं।

    Hero Image
    विद्या बालन पर क्यों भड़क गए थे अक्षय खन्ना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्या बालन सिनेमा की उम्दा अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। उन्होंने 2005 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से लेकर आज तक उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। मगर एक बार उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद न आने के चलते एक मूवी को ठुकरा दिया था। इसके बाद उन्हें एक्टर के गुस्से का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, विद्या बालन एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

    फिल्म रिजेक्शन के बाद अक्षय खन्ना और विद्या बालन को एक फिल्म में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला जो सलाम ए इश्क (Salaam E Ishq) है। उन्होंने बताया कि कैसे जब अक्षय सेट पर विद्या से मिले तो उन पर आगबबूला हो गए।

    विद्या ने रिजेक्ट की थी अक्षय संग मूवी

    विद्या बालन ने कहा, "मुझे अक्षय खन्ना के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन किसी वजह से मैं स्क्रिप्ट से जुड़ नहीं पाई। हालांकि, मैंने फोन करके उन्हें यह बात नहीं बताई। मैंने अपने मैनेजर से निर्देशक को यह बात बताने को कहा।"

    यह भी पढ़ें- जब बिना स्क्रिप्ट पढ़ें ही एक्ट्रेस ने मूवी को कह दिया हां, तीसरे पार्ट तक सुपरहिट हो गई फिल्म फ्रैंचाइजी

    Vidya Balan

    Photo Credit - Instagram

    जॉन के पास मदद मांगने गई थीं विद्या

    विद्या बालन ने सलाम ए इश्क के सेट का किस्सा बताते हुए कहा, "फिर मैं सलाम-ए-इश्क के सेट पर अक्षय से मिली और वह मुझ पर आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा 'तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि तुम फिल्म नहीं करना चाहती थी?' मैं जॉन के पास गई और कहा, 'क्या तुम मुझे बचा सकते हो?'"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

    इस वजह से डर गई थीं एक्ट्रेस

    विद्या ने कहा, "मैं बहुत नई थी, मैं कोई टकराव नहीं चाहती थी। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी या किसी को बुरा महसूस नहीं कराना चाहती थी, या बस यह महसूस नहीं कराना चाहती थी कि मैं उनके साथ फिल्म करने से मना कर रही हूं। जाहिर है वह सिर्फ मेरी टांग खींच रहा था। मुझे बाद में एहसास हुआ।"

    यह भी पढ़ें- ‘मैंने वायरल नहीं किया…’ Vidya Balan ने AI-जनरेटेड वीडियो से झाड़ा पल्ला, स्कैम से बचने की दी नसीहत