Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी नाक बनी थी Vidya Balan की दिक्कत, प्लास्टिक सर्जरी की सलाह देने वाले शख्स को 'डर्टी' गर्ल ने यूं दिया जवाब

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। मगर क्या आपको पता है कि स्क्रीन प्रेजेंस के लिए एक बार उन्हें प्रोड्यूसर ने नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। अब एक्ट्रेस ने उस पल को याद किया है और बताया है कि उन्हें फिर क्या किया था।

    Hero Image
    विद्या बालन को मिली थी प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

      एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी फिल्मी दुनिया में किसी बेहतरीन अदाकारा की बात होती है तो विद्या बालन (Vidya Balan) का जिक्र जरूर किया जाता है। स्टीरियोटाइप को तोड़ विद्या ने हमेशा ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उन्हें एक बार प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीता विद्या बालन की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जबकि इसे विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे थे। इस फिल्म में परिणीता ने उम्दा काम किया था। मगर शायद ही आपको मालूम हो कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

    नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा गया

    फिल्मफेयर के साथ बातचीत में द डर्टी पिक्चर्स एक्ट्रेस विद्या बालन ने ये किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले जब वह विधु विनोद से मिली थीं, तब उन्होंने उन्हें नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा था। यह सुनकर वह डर गई थीं। बकौल एक्ट्रेस, "उन्होंने मुझसे कहा, तेरी नाक बहुत लंबी है। सर्जरी करवाते हैं। मैं डर गई। मैंने कहा, मैं यह नहीं करने वाली हूं।"

    यह भी पढ़ें- Vidya Balan की 'परिणीता' डायरेक्टर से सिर्फ इस वजह से हो गई थी अनबन, बोलीं- मैं रोज उन्हें फोन करके...

    डायरेक्टर से मदद मांगने पहुंच गई थीं एक्ट्रेस

    विद्या बालन ने कहा, "और मैं आपको बताती हूं क्यों, क्योंकि आज तक मैंने अपने चेहरे को छुआ तक नहीं है। मैं कभी-कभार फेशियल करवा लेती हूं बस। मैं बहुत पर्टिकुलर हूं कि जैसा है वैसा है। भगवान ने दिया है, बहुत अच्छा दिया है।" उन्होंने आगे बताया कि विधु के ऐसा कहने के बाद वह डायरेक्टर प्रदीप सरकार के पास पहुंच गई और उनसे प्रोड्यूसर को समझाने के लिए कहा। प्रदीप सरकार ने विधु को ऐसा न करवाने के लिए कहा।

    Vidya Balan

    Photo Credit - X

    नाम बदलने पर खूब रोई थीं एक्ट्रेस

    विद्या बालन ने एक किस्सा सुनाया कि एक मलयालम फिल्म के लिए उन्होंने अपना नाम बालन से अय्यर कर लिया था। इस चीज के लिए वह बहुत रोई थीं, तब उनके माता-पिता ने उन्हें समझाया था। जब यह फिल्म नहीं चली। उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे पूरा यकीन था कि अगर कोई काम ऐसा है जिसे करने में मैं सहज नहीं हूं तो वह निश्चित रूप से सफल नहीं होगा।"

    यह भी पढ़ें- Vidya Balan के साथ इंटीमेट सीन से पहले बिना ब्रश किए आ गया था एक्टर, एक्ट्रेस बोलीं- 'तुम्हारी पार्टनर नहीं...'