Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidya Sinha: असफल शादियां, मारपीट करने वाला पति... 'रजनीगंधा' एक्ट्रेस जिसके हिस्से में आईं सिर्फ तकलीफें

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 09:39 PM (IST)

    पर्दे पर बेहद शांत नजर आने वाली अभिनेत्री विद्या सिन्हा की निजी जिंदगी तूफान से भरी थी। उनका करियर 18 साल की उम्र में शुरू हुआ था और उन्होंने दो शादियां कीं लेकिन दोनों असफल रहीं। उनका दूसरा पति शारीरिक और मानसिक शोषण करता था। पूरी जिंदगी उनके दिल में एक अजीब सा सूनापन रहा।   

    Hero Image

    अभिनेत्री विद्या सिन्हा (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) को बॉलीवुड में एक मॉडल के तौर पर जाना जाता है। एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। विद्या जब फिल्मों में आईं तो उन्होंने अपनी खूबसूरती के दम पर खूब नाम कमाया। विद्या की छवि एक सिंपल प्यारी सी गर्ल नेक्स्टटू डोर वाली लड़की की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लैमरस लाइफ जीने वाली विद्या की पर्सनल लाइफ बहुत ही उथल-पुथल वाली थी। उनके हिस्से में परिवार के तौर पर सिर्फ अंतहीन दर्द आया।

     मॉडलिंग के तौर पर शुरू किया था करियर

    विद्या ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और मिस बॉम्बे का खिताब जीता। वह कई ब्रांड विज्ञापनों में नजर आईं। उनकी पहली फिल्म राजा काका साल 1974 में रिलीज हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा नाम उन्होंने रजनीगंधा से कमाया। इस फिल्म में वो अमोल पालेकर (Amol Palekar) के साथ नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘छोटी सी बात’ में अमोल पालेकर, संजीव कुमार के साथ ‘पति-पत्नी और वो’ और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ ‘इनकार’ में काम किया।

    Vidya (8)

    यह भी पढ़ें- बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई, बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाली इस फिल्म पर बनी 4 रीमेक, Hera Pheri से है खास कनेक्शन


    विद्या ने गोद ली थी बेटी

    उनका वैवाहिक जीवन काफी दुख भरा रहा। साल 1968 में उन्होंने वेंकटेश्वरन अय्यर से शादी की और जाह्नवी को अनाथालय से गोद लेने के लिए इस जोड़े को एक दशक तक इंतजार करना पड़ा। दुर्भाग्य से, वेंकटेश्वरन बीमार पड़ गए और विद्या ने 1996 में उनके निधन तक उनकी देखभाल में खुद को समर्पित कर दिया

     एक्ट्रेस ने दोबारा की शादी

    नई शुरुआत की उम्मीद लिए, विद्या सिडनी पहुंचीं जहां उनकी मुलाकात डॉ. नेताजी भीमराव सालुंखे से हुई। साल 2001 में उनकी शादी तो हुई, लेकिन यह रिश्ता ज़्यादा दिन नहीं चला और शारीरिक व मानसिक शोषण के आरोपों से भरा रहा। दोनों अलग हो गए और तलाक के बाद 2009 में विद्या ने डॉ. सालुंखे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

     विद्या इसके बाद अचानक से गायब हो गईं और फिर 25 साल के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर लौटीं। इसके बाद वो'क़ुबूलहै' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आईं।

    Vidya (9)

    अंतिम क्षणों में बहुत परेशान रहीं एक्ट्रेस

    हालांकि, विद्या का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआउन्हें उनका दूसरा पति द्वारा लगातार प्रताड़ित कर रहा था और उनके फ्लैट पर भी नजर गड़ाए हुए थे। लगातार तनाव ने उनके स्वास्थ्य पर भारी असर डाला और 15 अगस्त, 2019 को 71 वर्ष की आयु में उन्हें श्वास संबंधी परेशानियां हुईं और उनका निधन हो गयाअपने अंतिम क्षणों में भी, विद्या अपनी बेटी के भविष्यऔरअपने पूर्व पति के साथ चल रही कानूनी लड़ाई को लेकर चिंतित थीं।

     यह भी पढ़ें- Amol Palekar की हीरोइन का इतना बदल गया लुक, एक समय पर सिनेमा में करती थीं राज