Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत सपनों का देश...' विजय देवरकोंडा और Yami Gautam ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इस कैंपेन से हुईं प्रभावित

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:27 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने एक इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों सितारे व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे कॉन्क्लेव में शामिल होने दिल्ली आए थे। इस कॉन्क्लेव में यामी गौतम इंडियाज गॉट टैलेंट नाउ ऑन ए ग्लोबल स्टेज सेशन की स्पीकर थीं। यामी ने बताया कि कैसे भारतीय सिनेमा दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है।

    Hero Image
    यामी गौतम ने की पीएम से मुलाकात (Photo:X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम और अमित साध को शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। नरेंद्र मोदी टीवी9 समिट में भाग लिया आए थे, जहां उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स से मुलाकात की। हस्तियों ने अपने जीवन के अविस्मरणीय पलों को कैद करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ एक तस्वीर खींची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेशन की स्पीकर थीं यामी गौतम

    इस कार्यक्रम में विजय देवरकोंडा ने हरे रंग की बंदगला शेरवानी पहनी थी, जबकि अमित साध खाकी ब्लेज़र और पैंट में नजर आए। वहीं यामी गौतम बैंगनी रंग की ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लगीं। दोनों एक्टर्स राजधानी में ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे, जहां यामी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट: नाउ ऑन ए ग्लोबल स्टेज’सेशन की स्पीकर थीं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और उसकी शक्ति का प्रतिनिधित्व किया।

    यह भी पढ़ें: Yami Gautam के दिल से निकला था Dhoom Dhaam का मोनोलॉग, एक ही टेक में कर दिया था शूट

    यामी ने किन मुद्दों पर की बात

    इस दौरान यामी ने इंडस्ट्री के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और क्षमता के बारे में बात की। उन्होंने कहानी कहने, राजनीति और अनुच्छेद 370 पर भी बात की और साथ ही जटिल किरदारों को निभाने के अपने अनुभवों और उनके साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बोला।

    कैसे हासिल होगा विकसित भारत का सपना?

    कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले एक दशक में निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर भारत के परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना केवल सामूहिक प्रयास से ही हासिल किया जा सकता है।

    स्वच्छ भारत अभियान पर यामी ने क्या कहा?

    एक्ट्रेस ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की और कहा- मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान खास है। मैं इसका छोटा सा उदाहरण देकर आपको बताती हूं। मैं सोशल मीडिया पर हर चीज शेयर नहीं करती हूं। हमारा हिमाचल में एक छोटा सा घर है। सब बच्चे बैठकर चिप्स, चॉकलेट और टॉफी खा रहे थे। इस दौरान बच्चों को कहते हैं कि ना आपको वो छिल्का फेंकना है ना किसी को फेंकने देना है। ये बेसिक चीज भी बड़ी होती है और बच्चे भी इस बात को समझते हैं।

    यह भी पढ़ें: Holi 2025: दीपिका की 'दुआ' से लेकर यामी के 'वेदाविद' तक, ये बच्चे खेलेंगे मम्मी-पापा संग पहली होली