Vijay Sethupathi पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप, लड़की बोली- 'वह गंदे कल्चर का हिस्सा'?
Vijay Sethupathi Casting Couch साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन फिलहाल अपनी मूवीज के अलावा वह कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक लड़की के पोस्ट में विजय पर इस मामले हिस्सा होने को लेकर दावा किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों का नाम अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ तो कभी निजी मसलों के कारण स्टार्स सुर्खियां बटोरते हैं। फिलहाल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी कास्टिंग काउच जैसे आरोपों को लेकर विवादों में आ गए है।
सोशल मीडिया पर राम्या मोहन नाम की एक महिला के पोस्ट ने खलखली मचा दी है, जिसमें अभिनेता पर इस तरह के गंभीर आरोपों को लगाया गया है और तमिल फिल्म की गंदी संस्कृति का दावा किया गया है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर राम्या मोहन नाम की फीमेल यूजर ने विजय सेतुपति और कॉलीवुड (तमिल सिनेमा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वायरल ट्वीट में ये दावा किया गया है- कॉलीवुड में कास्टिंग काउच, ड्रग्स, मानसिक शोषण और कमजोर लोगों के साथ गलत व्यवहार का चलन पुराना है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस गंदी संस्कृति का हिस्सा अभिनेता विजय सेतुपति भी हैं। कॉलीवुड में ये सब मजाक नहीं है, मेरी एक परिचत लड़की ही इसका शिकार हुई है, उसे इस गंदगी में धकेला गया है। आज वो रीहेब सेंटर में मौजूद है। विजय ने उसे कारवेन फेवर के लिए 2 लाख और ड्राइव के लिए 50 हजार की रकम ऑफर की थी। उसने सालों तक उसके साथ खिलवाड़ किया और असल जिंदगी में बड़ा सीधा साधा बनता फिरता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हालांकि, बाद में इन ट्वीट को राम्या मोहन ने डिलीट कर दिया है। लेकिन उनके इन दावों और आरोपों में कितनी सच्चाई है, उसके बारे में फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकता है। इसके अलावा विजय सेतुपति या उनकी टीम की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और नहीं कोई पुलिस शिकायत दर्ज हुई है।
महिला की नहीं हुई पहचान
एक्स पर राम्या मोहन का हैंडल चलाने वाली महिला की अभी कोई पहचान सामने नहीं आई है। ऐसे में अभी तय नहीं किया जा सकता है कि उसने विजय सेतपुति पर जो आरोप लगाए हैं, वह सही हैं या गलत। लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ऐसा अभिनेता की छवि खराब करने को लेकर भी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।