मां के निधन के बाद टूटे Vikram Bhatt, आखिरी वक्त में काफी दर्द में थीं फिल्ममेकर की मां वर्षा भट्ट
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। वर्षा भट्ट जो सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी थीं कुछ समय से बीमार चल रही थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का शनिवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। रविवार को विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक नोट लिखा और उनके लिए प्रार्थना की।
विक्रम ने अपनी मां की युवावस्था की एक तस्वीर साझा की और उनकी जिंदगी के बारे में भी बताया। उनका जन्म 24 नवंबर, 1950 को हुआ था और 6 सितंबर, 2025 को उनका निधन हो गया। कैप्शन में विक्रम ने लिखा, 'मेरी मां वर्षा भट्ट का 6 सितंबर, 2025 की सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से दर्द में थीं और मुझे यकीन है कि अब वह बेहतर जगह पर हैं'।
यह भी पढ़ें- इमेजिन टीवी की Ramayan में माता 'सीता' बनी थी ये एक्ट्रेस, दो बच्चों की मां का अब बदल गया इतना लुक
मां के निधन के बाद विक्रम भट्ट ने लिखा इमोशनल पोस्ट
उन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में दुख इतना निरंतर होता है कि ऐसा लगता है जैसे इसकी सिसकी आपके सीने में अटकी हुई रहेगी और आप इससे बाहर नहीं निकल पाएंगे। फिर धीरे-धीरे सिसकी में एक ब्रेक आता है, जिंदगी की थकान के साथ एक पल की राहत, जो पहले से भी ज्यादा जोरदार होकर लौटती है। मुझे पता है दुःख और थकान के बीच का समय बढ़ता जाएगा और जैसा कि कहते हैं - समय सारे जख्म भर देता है, लेकिन मेरे लिए वह समय अभी नहीं आया है। मुझे आश्चर्य है कि वह आएगा भी या नहीं'।
इसके बाद उन्होंने कैप्शन में उनके लिए एक प्रार्थना की और लिखा, 'मेरे साथ दर्द बांटने वाले सभी लोगों के प्रति मेरा आभार। त्वमेव माता च पिता त्वमेव,/त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव।/त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,/त्वमेव सर्वं मम देव देव॥ यदि आपको यह पोस्ट मिले। उनके लिए प्रार्थना अवश्य करें क्योंकि यह उनकी प्रार्थना सभा है। ओम। शांति'।
वर्षा जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी थीं। उनके बेटे विक्रम ने निर्देशक मुकुल आनंद की पहली फिल्म कानून क्या करेगा में उनके असिस्टेंट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री किया। बाद में उन्होंने गुलाम, राज, 1920 और हॉन्टेड-3डी जैसी फिल्मों के साथ खुद की एक निर्देशक के रूप में पहचान बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।