Deepika Padukone की बेटी दुआ के फेस रिवील के बीच, छावा एक्टर ने शेयर की अपने बेबी की पहली तस्वीर
विनीत कुमार सिंह ने फिल्म छावा में कवि कलश का किरदार निभाया है जो एक शूरवीर योद्धा होने के साथ-साथ एक कवि भी थे। उनकी छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अच्छी दोस्ती थी। हाल ही में एक्टर एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विनीत कुमार सिंह ने मुक्केबाज, अगली और छावा जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया। छावा में उनके कवि कलश के किरदार को हमेशा याद रखा जाएगा। एक्टर हाल ही में पिता बने हैं। 24 जुलाई को उनकी पत्नी रुचिरा सिंह ने एक प्यारी से बेटे को जन्म दिया।
एक महीने बाद शेयर की बच्चे की फोटो
इस जोड़े ने एक प्यारी सी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बेटे के आने की घोषणा की। अब, अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी रुचिरा ने उनके लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपने नवजात बेटे की पहली फोटो शेयर की, जो आज एक महीने का हो गया है। फोटो में विनीत और रुचिरा बेटे को गोद में लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'सोचा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा', छावा के बाद Jaat में विलेन बनेंगे विनीत कुमार सिंह
साथ में पत्नी भी पोज करती आईं नजर
रविवार को रुचिरा सिंह ने विनीत के जन्मदिन के मौके पर जश्न से दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में,'छावा' अभिनेता अपने बेटे को प्यार से गोद में लिए हुए हैं, जबकि रुचिरा भी उनके साथ पोज़ देती दिख रही हैं। एक और तस्वीर में, विनीत बच्चे के माथे पर एक प्यार से किस कर रहे हैं। पूरा रूम कई सारे गुब्बारों से सजा हुआ है जिसपर लिखा है - 'हैप्पी बर्थडे डैड'। डेकोरेशन के साथ क्लिप करके विनीत की कई सारी तस्वीरें भी लगाई गई हैं।
View this post on Instagram
एक महीने का हो गया विनीत का बेटा
इसी के साथ ही उन्होंने विनीत के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा, "एक यंग लड़का जिससे मैंने प्यार किया, फिर एक अद्भुत व्यक्ति जिससे मैंने शादी की... और अब इस प्यारे, भावुक पिता, आपके इस रूप ने मेरा दिल पूरी तरह से चुरा लिया है (फिर से!) जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार! मैं कसम खाती हूं कि मैं हर दिन आपके इस रूप के लिए और भी ज़्यादा आकर्षित होता हूं। प्यार करते रहो, सीखते रहो, आगे बढ़ते रहो, और जिस तरह से तुम रहते हो, उसी तरह खूबसूरत जीवन जीते रहो! साथ ही आज एक और जश्न का मौका है। हमारा नन्हा सा बेटा एक महीने का हो गया है! अब आपको आधिकारिक तौर पर दो छोटे इंसानों की देखभाल करनी है। शुभकामनाएं, डैडी!"
यह भी पढ़ें- Chhaava के 'कवि कलश' के घर गूंजी किलकारी, Vineet Kumar Singh की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।