Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमस्ते लंदन के सेट पर Vir Das के साथ हुआ पक्षपात, बोले- 'कटरीना कैफ को छाता मिला और मैं...'

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    वीर दास (Vir Das) ने बॉलीवुड फिल्म नमस्ते लंदन में छोटी सी भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक्टर ने सेट से किस्सा सुनाया और बताया कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया था। कटरीना कैफ ने सेट पर एक डायलॉग नहीं बोला था और इसके लिए भी उन्हें तंज कसा।

    Hero Image
    वीर दास ने नमस्ते लंदन के सेट का बताया किस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीर दास आज दुनियाभर में मशहूर हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह कॉमेडी में भी माहिर हैं। एमी अवॉर्ड विनिंग कॉमेडियन ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म नमस्ते लंदन में छोटी सी भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हालिया इंटरव्यू में वीर दास ने नमस्ते लंदन के सेट से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट थे और उन्हें इग्नोर किया जाता था। यही नहीं, वीर ने कहा कि कैसे कटरीना के कोई एक डायलॉग न बोले जाने के बावजूद उनके लिए तालियां बजीं।

    नमस्ते लंदन में थे वीर दास

    मोमेंट्स ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में वीर दास ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि फिंल्में डब होती हैं। मैं एक थिएटर एक्टर था।" एक्टर ने बताया कि उस समय कैटरीना कैफ की आवाज चली गई थी और वह ज्यादा बोल नहीं रही थीं। आगे वीर ने कहा, "तो सीन ऐसा है कि हम छत पर हैं। मैं तीसरा दूल्हा हूं। ऋषि कपूर, नीना वाडिया और कटरीना कैफ हैं। दूसरी तरफ, मैं हूं और मेरी माँ का किरदार निभा रही एक महिला थी।"

    यह भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं चला सिक्का, स्टैंडअप कॉमेडियन बन बटोरी सुर्खियां, एमी अवॉर्ड्स से किए गए सम्मानित

    Vir Das

    Photo Credit - Instagram

    कटरीना ने फिल्म में नहीं बोला सीन

    वीर दास ने आगे कहा, "ऋषि कपूर, कटरीना कैफ और नीना वाडिया के सिर पर छाता था लेकिन मैं और मेरी मां धूप में तप रहे थे। इस खूबसूरत बॉलीवुड सीन में सिर्फ हम ही दो पसीने से तर थे। विपुल शाह ने कहा, 'कैटरीना डबिंग में कुछ-कुछ कर लेंगी'। तो सीन कुछ ऐसा है कि ऋषि कपूर कुछ कहते हैं, मैं कुछ कहता हूं और कैटरीना कैफ"। निर्देशक ने कहा, 'कट, कमाल है। शानदार।' और मैं बस वहीं बैठा सोच रहा था, 'क्या मैं नशे में हूं? उन्होंने (कटरीना) कुछ भी नहीं कहा।"

    वीर दास ने की ऋषि कपूर की तारीफ

    वीर दास ने आगे कहा, "हम बार-बार यही कर रहे हैं और मैं और मेरी मां रंग बदल रहे हैं, बेकिंग कर रहे हैं। आखिरकार, मेरे क्लोज-अप का समय आ गया और वे सब उठकर चले गए क्योंकि उन्हें वहां रुकने की जरूरत नहीं थी। ऋषि कपूर एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, 'बेटा तुम्हारा नाम क्या है?' और मैंने कहा, 'वीर दास।' उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया और कहा, 'बेटा, मुझसे हाथ मिलाओ।" वीर ने कहा कि इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और उनके सिर के ऊपर भी छाता लगाया गया।

    यह भी पढ़ें- 'एक अच्छा आर्टिस्ट सिर झुकाकर...', Ranveer Allahbadia के सपोर्ट में उतरे Vir Das? विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज