4 साल की Vamika ने पापा Virat Kohli को फादर्स डे पर दिया खास तोहफा, Anushka Sharma ने दिखाई झलक
Fathers Day 2025 आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पिता और पति को फादर्स डे की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जो सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच रहा है। यह पोस्ट उनकी लाडली वामिका से जुड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fathers Day 2025: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन खास मौकों पर वे कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वो वायरल हो जाती है। आज फादर्स डे है और ऐसे में विराट को स्पेशल फील कराने में अनुष्का कैसे पीछे रह सकती हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक पावर कपल होने के साथ-साथ एक वंटरफुल पैरेंट्स भी हैं। दोनों काम में चाहे जितना बिजी हों, लेकिन बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना उनकी टॉप प्रायोरिटी में आता है। यूं तो कपल अपने बच्चों की झलकियां शेयर नहीं करता है, लेकिन कई बार उनकी एक झलक फैंस का दिल खुश कर देती है। हाल ही में, अनुष्का ने अपनी लाडली बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है।
विराट को बेटी ने किया विश
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता की एक फोटो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया है। उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जो उनकी बेटी वामिका के लिखे नोट की झलक है। 4 साल की वामिका ने इस नोट में अपने पापा विराट के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा है।
वामिका ने पापा को दिया तोहफा
वामिका ने नोट में कहा, "वह मेरे भाई की तरह लगते हैं। वह फनी हैं। वह मुझे गुदगुदी करते हैं। मैं उनके साथ खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना प्यार (बाहें फैलाते हुए) करते हैं। हैप्पी फादर्स डे।" इसी के साथ वामिका का प्यारा सा सिग्नेचर भी है।
यह भी पढ़ें- 'यह बहुत दुखद है यार...' Virat Kohli इंस्टाग्राम कंट्रोवर्सी पर रकुल प्रीत सिंह ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "उस पहले आदमी को जिसे मैंने कभी प्यार किया था और वह पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने बनाया था। दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।" अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी बेटी वामिका पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।